Jaggu Ki Lalten: इस लालटेन में ऐसा क्या है कि लग गई लाखों में कीमत, फिर भी मालिक नहीं बेचना चाहता?

Published : Oct 18, 2022, 05:43 PM IST
Jaggu Ki Lalten: इस लालटेन में ऐसा क्या है कि लग गई लाखों में कीमत, फिर भी मालिक नहीं बेचना चाहता?

सार

'जग्गू की लालटेन' एक गरीब चाय बेचने वाले की कहानी है, जो सिर से पैर तक कर्ज में डूबा हुआ है। उसके पास एक पुश्तानी लालटेन है, जिसके उसे लाखों रुपए मिल रहे हैं। लेकिन क्या वह इसे बेचेगा? जानने के लिए फिल्म देखिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रघुवीर यादव, आकृति भारती, सलीम जैदी, आरजे रॉकी, नीरज गुप्ता जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म के लेखक-निर्देशक विपिन कपूर और पूरी टीम ने मूवी का ट्रेलर और म्यूजिक मुंबई के पीवीआर सिनेमा में लॉन्च किया। सभी ने हाथों में लालटेन लेकर इस फ़िल्म की थीम के बारे में बताया कि फिल्म की कहानी जग्गू की लालटेन पर बेस्ड है, जिसे आप फैमिली बच्चों के साथ सिनेमाघरों में देख सकते हैं। फंक्शन में रघुबीर यादव ने अपनी गायकी का बेहतरीन प्रदर्शन कर एक गीत गाया तो सभी स्तब्ध रह गए।

ट्रेलर, म्यूजिक खूब पसंद आ रहे

श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले और बोल्ट एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाई गई फ़िल्म 'जग्गू की लालटेन' के निर्माता नीरज गुप्ता ने कहा, "हमारी फ़िल्म के ट्रेलर और गीतों को दर्शकों द्वारा खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीका सिंह की आवाज़ में गाया हुआ शानदार गाना "पैसा" 6.3 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया है, वहीं ममता शर्मा द्वारा गाए हुए आइटम सॉन्ग  'बलमा' को अब तक 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।  टी सीरीज द्वारा जारी इसके ऑफिशियल ट्रेलर को 2.1 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस तरह इसके टीज़र, ट्रेलर और गानों के टोटल व्यूज एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं। हमें विश्वास है कि जग्गू की लालटेन फ़िल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी।"

ऐसा है रघुवीर यादव का किरदार

‘जग्गू की लालटेन’ के बारे में मीडिया से रूबरू अभिनेता रघुबीर यादव ने बताया, "जग्गू की लालटेन में मैं पहाड़ों में चाय की दुकान चलाने वाले जग्गू का किरदार निभा रहा हूं। चाय बेचने में उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह एक बहुत ही भावनाओं और जज़्बात से भरी फिल्म है, जिसकी कहानी में लालटेन का सबसे बड़ा रोल है और यही बात इसे विशेष बनाती हैं।"

ऐसी है फिल्म की कहानी

फ़िल्म के डायरेक्टर विपिन कपूर ने बताया, "जग्गू की लालटेन एक शुद्ध पारिवारिक सिनेमा है जिसकी कहानी और इसका कंटेंट दिल को छू लेगा। मेरी छोटी बच्ची मेरे काम को बड़ी तवज्जो देती है और मैं ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जो मैं अपनी बेटी के साथ भी देख सकूं, इसलिए यह एक साफ सुथरा सिनेमा है। मैं फ़िल्म के प्रोड्यूसर के साथ साथ रघुबीर यादव जैसे लीजेंड्री एक्टर का शुक्रिया अदा करता हूं कि वह हमारी इस कहानी का हिस्सा बने। इस फिल्म में समाज के निचले तबके के दर्द और उसके जज़्बात को दर्शाया गया है। जग्गू अर्थात रघुबीर यादव के पास एक पुश्तैनी लालटेन होती है। आर्थिक तंगी की वजह से जग्गू का परिवार काफी परेशान है ऐसे में उस लालटेन को खरीदने के लिए एक सेठ हीरालाल महंगी कीमत की पेशकश करता है। लेकिन जग्गू उस लालटेन को लाखों रुपए में भी नहीं बेचता। क्या वह जग्गू की लालटेन सबकी किस्मत बदल देगी। इसका उत्तर आपको इस फैमिली ड्रामा में देखने को मिलेगा जो 14 अक्टूबर को बड़े पर्दे में रिलीज़ हो गई है।"

और पढ़ें...

अक्षय खन्ना को मिलने वाली थी यह सुपरहिट फिल्म, जानिए आमिर खान ने कैसे बीच में ही हथिया ली थी?

'RRR' के बाद बॉक्स ऑफिस पर राजामौली का नया धमाका, सामने आई महेश बाबू संग मेगा बजट फिल्म की डिटेल

Uunchai Trailer: दोस्ती की शानदार कहानी है अमिताभ बच्चन की फिल्म, ट्रेलर देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे

आखिर क्या है करीना कपूर के साथ सैफ अली खान की सफल शादी का राज? एक्टर ने खुद कर दिया खुलासा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी