सार

'ऊंचाई' अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म है, जो उन्होंने सूरज बड़जात्या के निर्देशन में की है। हालांकि, राजश्री फिल्म्स के बैनर तले वे 1973 में 'सौदागर' कर चुके हैं, जिसे सुधेंदु रॉय ने निर्देशित किया था। 'ऊंचाई' 11 नवम्बर को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) 7 साल बाद बतौर डायरेक्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ, इस मल्टीस्टारर फिल्म का ट्रेलर दोस्तों के बीच के रिश्ते की कहानी उजागर करता है और समझाता है कि आखिर दोस्ती होती क्या है? सूरज बड़जात्या निर्देशक होने के साथ-साथ इस फिल्म के निर्माता भी हैं। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और नफीसा अली की फिल्म में मुख्य भूमिका है।

ऐसी है फिल्म की कहानी?

ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म की कहानी चार उम्रदराज दोस्तों अमित श्रीवास्तव (अमिताभ बच्चन), ओम शर्मा (अनुपम खेर), जावेद सिद्दीकी ( बोमन ईरानी) और भूपेन त्रिवेदी (डैनी डेन्जोंगपा) के इर्द-गिर्द घूमती है। भूपेन अपने जन्मदिन की पार्टी में इच्छा जाहिर करते हैं कि वह अपने तीनों दोस्तों के साथ एक बार एवरेस्ट की चढ़ाई करना चाहते हैं। लेकिन इसी बीच उनकी मौत हो जाती है और उनकी इच्छा अधूरी ही रह जाती है।  तब अमित भूपेन की इच्छा पूरी करने के लिए उनकी अस्थियों को एवरेस्ट पर विसर्जित करने का फैसला लेते हैं और किसी तरह अपने बाकी दो दोस्तों को भी तैयार कर इस मिशन पर लग जाते हैं। उनके इस सफ़र में उन्हें शारदा गुप्ता (परिणीति चोपड़ा), शबीना सिद्दीकी (नीना गुप्ता) और माला त्रिवेदी (सारिका) का साथ मिलता है। एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान उन्हें क्या संघर्ष करना पड़ता है और क्या वे अपने मकसद में कामयाब होते हैं, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

सोशल मीडिया यूजर्स को भा गया ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। वे इसे मास्टरपीस बता रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने तारीफ़ करते हुए लिखा है, "फैमिली ड्रामा के मास्टर (सूरज बड़जात्या) एक बार फिर शानदार स्टारकास्ट के साथ वापस आ गए हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या स्टारकास्ट है? मास्टरपीस की तरह लग रहा है। पुरानी जनरेशन को फिल्म पसंद आएगी। मैं अपने दादा-दादी को यह फिल्म दिखाऊंगा। यह मायने नहीं रखता कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कितनी कमाई करेगी, इसे क्लासिक के तौर पर देखा जाएगा।" एक यूजर ने लिखा है, "माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का उनका उत्साह देखकर रोंगटे खड़े हो गए।" 

बता दें सूरज बड़जात्या ने इससे पहले सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' डायरेक्ट की थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी। (ऊंचाई का ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें)

और पढ़ें...

आखिर क्या है करीना कपूर के साथ सैफ अली खान की सफल शादी का राज? एक्टर ने खुद कर दिया खुलासा

पापा धर्मेन्द्र की भगवान की तरह पूजा करते हैं 64 साल के सनी देओल, भाई बॉबी के लिए इस बात का है अफ़सोस

साउथ के इस प्रोडक्शन हाउस ने आज तक नहीं दी कोई फ्लॉप फिल्म, 2 ने तो इसी साल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

सलमान खान ने लिया अपनी इस फिल्म को बंद करने का फैसला? जानिए आखिर किस बात से घबरा गए 'भाईजान'