फ्लाइट के अंदर इस बॉलीवुड एक्टर की पायलट संग हुई नोकझोंक, जानें हैरान करने वाला मामला

Published : Feb 21, 2022, 04:38 PM IST
फ्लाइट के अंदर इस बॉलीवुड एक्टर की पायलट संग हुई नोकझोंक, जानें हैरान करने वाला मामला

सार

पायलट को लगा कि आर्य बब्बर ने उनका मजाक उड़ा है। जबकि अभिनेता ने कहा कि वो अपने दोस्त से मजाक कर रहे थे। एक्टर ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। 

मुंबई. राज बब्बर (Raj babbar) के बेटे आर्य बब्बर (Arya babbar) वैसे तो ज्यादा खबरों में नहीं होते हैं। लेकिन हाल में वो चर्चा में हैं। इसकी वजह उनका वो वीडियो है जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो पायलट के साथ बहस करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, आर्य बब्बर ने प्लेन में कुछ ऐसा कहा कि पायलट नाराज हो गया। पायलट को उनकी बात नागवार गुजरी और उन्होंने एक्टर को कॉकपिट में बुला लिया। 

पायलट को लगा कि आर्य बब्बर ने उनका मजाक उड़ा है। जबकि अभिनेता ने कहा कि वो अपने दोस्त से मजाक कर रहे थे। एक्टर ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देख सकते हैं कि आर्य सबको ग्रीट करके बताते हैं कि उन्होंने एक जोक मारा। पायलट को शायद पसंद नहीं आया और उन्हें कॉकपिट में बुलाया गया है।

पायलट और आर्य के बीच होती है बहस

आर्य कॉकपिट में जाते हैं और बोलते हैं जी सर बताइए।  क्या आपने हमारा मजाक उड़ाया? आर्य जवाब देते हैं नहीं सर। मैं अपने दोस्त के साथ मजाक कर रहा था। इस पर पायलट बोलते हैं कि अच्छा मैंने कुछ और सुना। इस पर आर्य पूछते हैं, आपने क्या सुना? जिस पर पायलट बोलते हैं कि मैंने सुना की ये जहाज चलाएगा।

आर्य ने कहा कि क्या जोक क्रैक करना गलत है

जिस पर आर्य ने कहा कि नहीं मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। मैंने जो दोस्त से कहा वो था कि भाई, ये अभी आए हैं। क्या इसमें कुछ गलत है।  जिस पर पायलट कहता है कि नहीं, लेकिन मैं सिर्फ ये जानने के लिए बुलाया था कि आपने क्या कहा। आर्य ने कहा कि क्या जोक क्रैक करना गलता है। आप अपने पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं। तब पायलट ने कहा कि अगर आपको दिक्कत थी तो मेरे पास आना चाहिए था। तब आर्य बोलते हैं कि अगर आपको मेरे से शिकायत थी तो मेरे सीट तक आपको आना चाहिए था। 

इसके बाद आर्य पायलट को बोलते हैं कि वह इस मामले को हल्के में नहीं जाने देंगे। उन्होंने वीडियो शेयर करके लिखा है, सेंसिटिव पायलट, गो एयर लोगों को हंसने पर भी फाइन लगाता है। आर्य के फैंस इस वीडियो के देखकर बोलते हैं जाने दीजिए सर मूड मत खराब कीजिए। वहीं, कुछ लोग आर्य बब्बर को सही बता रहे हैं।

और पढ़ें:

ANUPAMA SPOILER ALERT: अनुपमा वनराज की करेगी बोलती बंद, नंदनी के छोड़ के जाने पर समर उठाएगा ये कदम

बेटे की बरात में लाल जोड़ा पहन बरातियों संग जमकर नाची TINA AMBANI, बहू ने यूं किया सास को KISS

नई-नवेली मम्मी Priyanka Chopra अपने हमसफर Nick Jonas संग निकली लॉन्ग ड्राइव पर, फोटो शेयर कर कही दिल की बात

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?