Porn Film Racket Case: राज कुंद्रा के खिलाफ FEMA के तहत दर्ज हो सकता है केस, शिल्पा ने दिया कंपनी से इस्तीफा

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्न फिल्म रैकेट मामले में अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की भी एंट्री हो सकती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी मुंबई पुलिस से इस केस की एफआईआर मांगेगी और जल्द केस दर्ज करेगी। सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा को FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के तहत समन दिया जा सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2021 7:02 AM IST

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्न फिल्म रैकेट मामले में अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की भी एंट्री हो सकती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी मुंबई पुलिस से इस केस की एफआईआर मांगेगी और जल्द केस दर्ज करेगी। सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा को FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के तहत समन दिया जा सकता है। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर से भी पूछताछ हो सकती है। राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के यस बैंक खाते और यूबीए खाते के बीच लेनदेन की जांच की जानी है। ईडी FEMA के नियमों के तहत जांच करेगी। 

वहीं इस केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शिल्पा शेट्‌टी को समन भेजेगी, लेकिन अब ये जानकारी सामने आ रही है कि शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज से पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं। शिल्पा ज्यादातर बिजनेस में कुंद्रा की पार्टनर हैं। क्राइम ब्रांच शिल्पा के बैंक अकाउंट्स की भी जांच कर रही है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि शिल्पा शेट्टी ने 'वियान इंडस्ट्रीज' के डायरेक्टर के रूप में कितने दिन तक काम किया। 

शिल्पा शेट्टी से 6 घंटे तक हुई थी पूछताछ : 
कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा से भी पूछताछ हो चुकी है। पुलिस ने शिल्पा को थाने तो नहीं बुलाया था, लेकिन शुक्रवार को क्राइम ब्रांच खुद ही उनके घर पहुंची थी। पुलिस राज कुंद्रा को भी साथ ले गई थी और करीब 6 घंटे तक कुंद्रा और शिल्पा को साथ बैठाकर पूछताछ की गई।

27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा  :
राज कुंद्रा और उनके आईटी प्रमुख रयान थोर्प 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। मुंबई पुलिस ने अब तक राज कुंद्रा सहित 10 लोगों को पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें हॉटशाट एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

Share this article
click me!