
मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनके आईटी हेड रयान थोर्पे (Ryan Thorpe) को पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन्होंने बेल के लिए याचिका दायर की थी। अब एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुधीर भाजीपाले ने कुंद्रा की बेल की अर्जी खारिज कर दी है। साथ ही बिजनेसमैन के आईटी हेड रायन थोरपे को भी बेल नहीं मिल पाई है। बता दें कि मंगलवार को सुनवाई में क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में बताया है कि राज के घर से कई सबूत मिले हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए हैं। राज के घर से हार्ड डिस्क और मोबाइल मिले थे।
राज कुंद्रा के वकील आबाद ने कहा- मुद्दा यह नहीं कि राज कुंद्रा दोषी हैं या नहीं बल्कि मुद्दा ये है कि क्या वे बेल पर बाहर आ सकते हैं या नहीं। केस में शामिल आरोपी बेल पर बाहर हैं। ऐसे में कुंद्रा को कस्टडी में रखने का सवाल ही पैदा नहीं होता, उन्हें बेल दी जानी चाहिए। राज शादीशुदा हैं और उनका परिवार है। वे मुंबई में ही रहते है और पूछताछ के लिए कभी भी उपलब्ध हो सकते हैं।
मंगलवार को हाईकोर्ट में राज कुंद्रा से कोर्ट ने कहा राज्य सरकार का पक्ष जाने बगैर हम आपको राहत नहीं दे सकते। वहीं, राज्य सरकार का कहना था कि कुंद्रा के खिलाफ की गई कार्रवाई कानूनी तौर पर सही है। उनके द्वारा जो केस स्टडी की जांच की है वे उसके सारे कागजात कोर्ट में पेश कर सकते हैं। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी और राज्य सरकार को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए।
मुंबई पुलिस की मानें तो इस मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी की कोई भागीदारी सामने नहीं आई है। आरोपी और गवाहों की पूछताछ में भी अभी तक शिल्पा का नाम नहीं आया है। हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने वियान कंपनी से रिजाईन क्यों दिया था, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि वियान कंपनी से पूरा पोर्नोग्राफी का रैकेट चल रहा था। इसलिए शिल्पा को अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।