राज कुंद्रा मामले में महाभारत के भीष्म ने साधा शिल्पा पर निशाना, बोले-पत्नी को कुछ पता न हो, नामुमकिन है

अश्लील कंटेंट से जुड़े पोर्न केस में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 14 दिनों की कस्टडी में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करते हुए सबूत जुटाने में लगी है। इसी बीच, इस मामले में महाभारत के भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 2:49 PM IST

मुंबई। अश्लील कंटेंट से जुड़े पोर्न केस (Porn Case) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 14 दिनों की कस्टडी में भेज दिया गया है। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और इसे एप पर अपलोड करने के आरोप हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करते हुए सबूत जुटाने में लगी है। इसी बीच, इस मामले में महाभारत के भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है। 

 

मुकेश खन्ना का कहना है कि इस केस में शिल्पा शेट्टी सबकुछ जानते हुए भी सच नहीं बोल रही हैं। एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा- ये पहले का दौर नहीं है, जब पत्नी को पता नहीं होता था कि उसका पति क्या कर रहा है। आज की पत्नियां पति की हर एक जानकारी रखती हैं। ऐसे में शिल्पा को इस बारे में कुछ मालूम न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। खन्ना ने आगे कहा- मैं ये नहीं कहता कि इस मामले के लिए शिल्पा शेट्टी जिम्मेदार हैं, लेकिन अगर वो पाक-साफ हैं तो उन्हें इस मामले में सामने आना चाहिए।  

बता दें कि 19 जुलाई को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी पुलिस कस्टडी 23 जुलाई तक बढ़ाई गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 27 जुलाई किया गया। हालांकि, मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। इसी बीच, राज कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारी इस केस में चश्मदीद गवाह बनकर सामने आए हैं। इन चारों कमर्चारियों से क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा की बिजनेस डील्स के बारे में जानकारी जुटाएगी। उनसे पोर्नोग्राफी रैकेट और फाइनेंशियल डील्स के बारे में पूछताछ होगी।

इससे पहले, मुंबई पुलिस को राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित ऑफिस में एक मिस्ट्री वॉल और उसमें छुपाई गई अलमारी का पता चला है। इस मिस्ट्री वॉल का पता चलने के बाद शनिवार को एक बार फिर पूरे ऑफिस की तलाशी ली गई। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को अलमारी में कुछ बॉक्स और फाइलें मिली हैं, जिनमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दस्वातेज शामिल हैं।


 

Share this article
click me!