शिल्पा के पति पर भड़की एक्ट्रेस, बोली- एक्ट्रेसेस को ड्रग्स देकर बनाते हैं न्यूड वीडियो, करते हैं ब्लैकमेल

Published : Jul 24, 2021, 06:47 PM IST
शिल्पा के पति पर भड़की एक्ट्रेस, बोली- एक्ट्रेसेस को ड्रग्स देकर बनाते हैं न्यूड वीडियो, करते हैं ब्लैकमेल

सार

पोर्न रैकेट केस (Porn Racket Case) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से ही कई एक्ट्रेस उनके खिलाफ खुलकर सामने आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस श्रुति गेरा (Shruti Gera) ने खुलासा करते हुए बताया कि तीन साल पहले 2018 में एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे किसी वेब सीरीज के लिए कॉन्टैक्ट किया था।

मुंबई। पोर्न रैकेट केस (Porn Racket Case) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से ही कई एक्ट्रेस उनके खिलाफ खुलकर सामने आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस श्रुति गेरा (Shruti Gera) ने खुलासा करते हुए बताया कि तीन साल पहले 2018 में एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे किसी वेब सीरीज के लिए कॉन्टैक्ट किया था। यह सीरीज शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा प्रोड्यूस कर रहे थे। हालांकि, श्रुति ने इस वेब सीरीज में काम करने से मना कर दिया था। 

श्रुति गेरा के मुताबिक, मुझे अच्छे से उस कास्टिंग डायरेक्टर का नाम तो याद नहीं लेकिन उसने मुझसे एक वेबसीरिज में काम करने के लिए बात की थी। उसने कहा था कि वो मुझे राज कुंद्रा से मिलवा सकता है। वहीं एक और कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे कहा था कि राज कुंद्रा कोई प्रोडक्शन हाउस शुरू करना चाहते हैं। हालांकि, मैंने फौरन ही उस फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया था। आज मैं बेहद खुश हूं कि मैं अपने आप को सुरक्षित रख पाई। पहले हम सभी को लगता था कि वो काफी बड़े बिजनेसमैन हैं, लेकिन हकीकत अब पता चली कि वो इस तरह की फिल्में बनाता है। 

ड्रग्स देकर शूट किए जाते हैं आपत्तिजनक वीडियो : 
श्रुति गेरा ने आगे कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कुछ होता है।  फीमेल एक्ट्रेस को ड्रग दिया जाता है, उनके आपत्तिजनक वीडियो शूट किए जाते हैं और इसके बाद लोग उन्हें ब्लैकमेल कर गंदी फिल्मों में काम करवाया जाता है। बता दें कि यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि राज कुंद्रा की कंपनी मॉडल्‍स और ऐक्‍ट्रेसेज से वेब शो के कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करवाती थी, जबकि बाद में उन पर अश्‍लीलता की हद पार करने का दबाव बनाया जाता था। कुछ ऐक्‍ट्रेसेज ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि राज की कंपनी के लोगों ने उनसे 'न्‍यूड ऑडिशन' वाले क्लिप भी मांगे थे।

2009 में इस फिल्म में काम कर चुकीं श्रुति : 
श्रुति गेरा ने नई एक्टर्स और मॉडल्स का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि मेरी जैसी एक्ट्रेस को ही ले लीजिए, जिसने बड़े ब्रांड्स के साथ कई विज्ञापन किए हैं और उसके बावजूद एक कास्टिंग डायरेक्टर ने इस तरह (अश्लील) की फिल्मों के लिए मुझसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की। उसकी हिम्मत कैसे हो गई कि ये सोचने की कि मैं उस तरह की फिल्मों में काम करने को रेडी हो जाऊंगी। बता दें कि श्रुति गेरा 2009 में 'टॉस: ए फ्ल‍िप ऑफ डेस्‍टनी' फिल्‍म में नजर आ चुकी हैं। उन्‍होंने 2018 में अपनी खुद की एक स्‍क्रीनकेयर कंपनी की शुरुआत की है। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?
Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन