इस प्रोड्यूसर ने खरीदे Akshay Kumar के ससुर की बायोपिक के राइट्स, लीड रोल पर बना है अभी सस्पेंस

गुजरे जमाने के एक्टर और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की 29 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। इसी बीच खबर आ रही है कि उनकी बायोपिक पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। 

मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की 29 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। इसी बीच खबर आ रही है कि उनकी बायोपिक पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने उनकी बायोपिक के राइट्स खरीब लिए है। निखिल ने राइटर गौतम चिंतामणि (Gautam Chintamani)की बुक डार्क स्टार: द लोनीनेस ऑफ बिइंग राजेश खन्ना के अधिकार अपने पास सुरक्षित कर लिए है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म डायरेक्ट करने के लिए कोरियोग्राफर फराह खान को अप्रोच भी किया है। फराह ने एक इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म करते हुए बताया- हां, मैंने गौतम की किताब पढ़ी है और वो शानदार बुक है। अभी हम इस पर बातचीत कर रहे हैं और इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती। 


बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार
निखिल द्विवेदी ने बताया- मैंने किताब पढ़ी और ये बहुत दिलचस्प है। इसे एक फिल्म में बदलने का विचार किया जा रहा है। इस बुक में हमारे देश के सबसे पहले सुपरस्टार के पीछे के आदमी को पूरी तरह से समेटे हुए है। उनके साथ बहुत साजिश हुई हैं। वे एक रॉयल पर्सन थे। ये पूछे जाने पर कि क्या इस फिल्म में सुपरस्टार की फैमिली भी हिस्सा होगी तो निखिल ने कहा- इसमें ऐसा कुछ नहीं है जो हम उनके परिवारवालों की पीठ पीछे कछ करें। हम निश्चित रूप से ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे, जो विवादित और सनसनीखेज हो। ये बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार की कहानी है और हम फिल्म में उनकी पर्सनैलिटी और उनकी उपलब्धियों को दिखाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि फिल्म में कौन राजेश खन्ना का किरदार निभाएगा। 

Latest Videos


ऐसे फिल्मों में आए थे राजेश खन्ना
'काका' के नाम से मशहूर हुए राजेश खन्ना पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए थे। उन्होंने 60 के दशक में आई फिल्म 'आखिरी खत' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें सफलता 1969 में आई फिल्म 'आराधना' से मिली। इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर थीं। इसके बाद तो राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में जो ऊंचाइयां छुईं, वहां तक शायद ही कोई पहुंच पाया हो। राजेश खन्ना के सुपरस्टार बनने में उनका अपना टैलेंट तो था ही लेकिन इसके अलावा भी उनकी किस्मत चमकने के पीछे एक मजेदार कहानी है। बी टाउन में उस वक्त यह अफवाह तेजी से फैली थी कि राजेश खन्ना के इस स्टारडम के पीछे एक भूत बंगले का हाथ है। 


- रिपोर्ट्स की मानें राजेश खन्ना ने अपने करियर में बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में दी थीं, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया। हालांकि, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पर्दे पर आने के बाद उनका स्टारडम डगमगाने लगा था। उनके सिर कामयाबी का नशा इस कदर चढ़ा था कि उन्होंने बिग बी के लिए कुछ ऐसा कह दिया था जो जया भादुड़ी बर्दाश्त नहीं कर पाई थी और उन्होंने राजेश खन्ना को जमकर लताड़ा था।

 

ये भी पढ़ें
Bollywood Release 2022: तीनों खान के अलावा Akshay Kumar-Kareena Kapoor सहित ये स्टार्स की फिल्में होगी रिलीज

जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री