सस्पेंस और थ्रिल से भरा 'HIT: The First Case' का ट्रेलर, राजकुमार राव ने की जबर्दस्त एक्टिंग

Published : Jun 23, 2022, 04:57 PM IST
सस्पेंस और थ्रिल से भरा 'HIT: The First Case' का ट्रेलर, राजकुमार राव ने की जबर्दस्त एक्टिंग

सार

हर जोनर की फिल्म में बेहतरीन काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की अगली फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' (HIT: The First Case) 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है। ये एक साउथ की हिट फिल्म का रीमेक है जिसमें राजकुमार राव इंटेंस रोल में नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2020 में इसी नाम से रिलीज हुई साउथ की फिल्म के इस रीमेक को ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक डॉ. सैलेश कोलानू ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा के अलावा दलीप ताहिल, मिलिंद गुनाजी, शिल्पा शुक्ला और संजय नरवेकर भी नजर आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब राजकुमार अपने करियर में किसी साउथ की फिल्म के रीमेक में नजर आ रहे हैं।

सस्पेंस से भरपूर है ढाई मिनट का ट्रेलर
फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस अफसर की जो 'हिट' यानि होमिसाइड इंटरवेंशन टीम से है। वह पहले से ही अपने अतीत की यादों के चलते मानसिक बीमारी से जूझ रहा है और एक दिन अचानक उसकी प्रेमिका भी गायब हो जाती है। वह एक गुमशुदगी के मामले की छानबीन करते उसे ढूंढ़ने की कोशिश करता है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आ रही हैं। 2 मिनट 34 सेकंड का यह ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। 

 

दर्शकों को पसंद आया ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया है और यूट्यूब पर इसे मात्र दो घंटे में 8 लाख व्यूज और 2 लाख लाइक्स मिले हैं। कमेंट्स में सभी ने राजकुमार की तारीफ की है। किसी ने लिखा, 'राजकुमार हमेशा की बेहतरीन स्क्रिप्ट्स चुनते हैं और उस पर दमदार काम करते हैं।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'रीमेक फिल्म में भी राजकुमार ने अपना तड़का लगा दिया है।' एक ने तो लिखा,'मैंने ओरिजिनल फिल्म देखी हुई पर जो काम यहां राजकुमार कर रहे हैं वो देखकर कह सकता हूं कि बॉलीवुड में उनसे बेहतर कोई एक्टर नहीं है। 'हिट' तो हिट है।'

जुलाई में रिलीज होगा ओरिजिनल फिल्म का भी रीमेक
बात करें ओरिजिनल फिल्म की तो यह 2020 में रिलीज हुई थी और उसमें विश्वाक सेन और रुहानी शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था। अब अगले महीने 29 जुलाई को इसका भी रीमेक आने वाला है जिसमें अदिवी शेष और मीनाषी चौधरी जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसे भी डॉ. सैलेश कोलानू ही डायरेक्ट कर रहे हैं।

और पढ़ें...

बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ने के बाद 'भूल भुलैया 2' ने बनाया नया रिकॉर्ड, यह इतिहास रचने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी

अनिल कपूर की फिटनेस से जलता है उनका यह दोस्त, फैलाता है उनके बारे में यह अफवाह

Vikrant Rona: ट्रेलर लॉन्च पर किच्चा सुदीप के साथ झूमी जैकलीन फर्नांडीज, देखें इवेंट की PHOTOS

'आश्रम' के पहले इंटिमेट सीन में नर्वस हो गए थे बॉबी देओल, एक्टर ने बताई पर्दे के पीछे की कहानी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी