
मुंबई। एक्टर राज कुमार राव (Rajkummar Rao), कृति सेनन (Kriti Sanon), परेश रावल और अपारशक्ति खुराना की कॉमेडी फिल्म 'हम दो हमारे 2' (Hum Do Hamare Do) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। फिल्म के ट्रेलर में पूरी कास्ट की थोड़ी-थोड़ी झलक दिखाई गई है, जो काफी मजेदार है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक युवा विवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपनी गर्लफ्रेंड से शादी के लिए नकली मां-बाप खोजने में लगा रहता है। ऐसा करने के दौरान उसके साथ कई मजेदार वाकये होते हैं।
बता दें कि इससे पहले फिल्म का टीजर आया था, जिसमें घबराए हुए राजकुमार राव, कृति सेनन के आने का इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं। कुछ ही देर के बाद कृति फ्रेम में एंटर करती नजर आती हैं। इसके बाद वे राजकुमार से कहती हैं कि उन्हें इस मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए। प्रोमो में परेश रावल के वॉइस ओवर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वे कहते हैं कि युवा जोड़ा माता-पिता को गोद लेने का इच्छुक है।
ट्रेलर में परेश रावल के साथ-साथ रत्ना पाठक शाह की झलक भी देखी जा सकती है। इस साल कृति सेनन की यह दूसरी फिल्म है, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। इससे पहले मिमी नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने उनके साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं, राजकुमार राव की भी 2021 में दूसरी ओटीटी रिलीज है। इससे पहले नेटफ्लिक्स ओरिजिनल पर 'द व्हाइट टाइगर' में राजकुमार प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आए थे।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म:
बता दें कि यह फिल्म दिवाली से ठीक पहले यानी 29 अक्टूबर को रिलीज होगी। 'हम दो हमारे 2' का प्रोडक्शन दिनेश विजान ने किया है जबकि डायरेक्शन का जिम्मा अभिषेक जैन के पास था। फिल्म में राजकुमार-कृति के अलावा परेश रावल, रत्ना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म के राइटर अभिषेक, प्रशांत झा और अभिजीत खुमान हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।