पति-पत्नी बने Rajkummar Rao-Patralekhaa की सामने आई First Photo, मुस्कराती दिखी नई नवेली दुल्हन

Published : Nov 16, 2021, 08:00 AM ISTUpdated : Nov 16, 2021, 09:15 AM IST
पति-पत्नी बने Rajkummar Rao-Patralekhaa की सामने आई First Photo, मुस्कराती दिखी नई नवेली दुल्हन

सार

राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के कपल की पहली फोटो सामने आई है। फोटो में नई नवेली दुल्हन पत्रलेखा मुस्कराती नजर आ रही है। उन्होंने लाइट गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है। 

मुंबई. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने शादी की फोटोज अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। शादी के बाद इस न्यूली मैरिड कपल की पहली फोटो भी सामने आ चुकी है। सामने आई फोटो में नई नवेली दुल्हन पत्रलेखा मुस्कराती नजर आ रही है। उन्होंने लाइट गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है। मांग में सिंदूर, हैवी नेकलेस में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं, राजकुमार काव काले के सूट में जच रहे हैं। बता दें कि चंडीगढ़ में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। मनोहर लाल खट्टर ने राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ फोटो शेयर कर बधाईयां दी भी दी। बता दें कि कपल की शादी चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट में हुई।


सीएम ने दी कपल को बधाई
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट पर फोटो शेयर कर लिखा- चंडीगढ़ में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। वहीं, अपनी शादी का एलान करते हुए पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा-  मैंने आज शादी कर ली है। मेरा प्रेमी, मेरा क्राइम पार्टनर, मेरा परिवार, मेरी आत्मा का साथी ... पिछले 11 सालों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है। राजकुमार राव ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा- आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार, अपनी सबकुछ से आज शादी कर ली। आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है पत्रलेखा। हमेशा के लिए... और उसके बाद भी...।


राजकुमार की दुल्हनिया 
राजकुमार राव की दुल्हन पत्रलेखा पॉल का जन्म मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में 20 फरवरी, 1989 को एक बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट जबकि मां होममेकर है। पत्रलेखा जब कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स कॉलेज से पढ़ाई कर रही थीं तभी उन्होंने ब्लैकबेरी, टाटा डोकोमो जैसे कुछ विज्ञापनों में काम किया था। बाद में एक्टिंग में इंटरेस्ट होने की वजह से वो मुंबई आ गईं। राजकुमार राव ने भी पत्रलेखा से अपने रिश्ते को लेकर बताया था कि उन्होंने सबसे पहले उन्हें एक विज्ञापन में ही देखा था। 

 

ये भी पढ़ें -

Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन

Meenakshi Sheshadri Birthday: Sunny Deol की एक्ट्रेस से एकतरफा प्यार करता था ये सिंगर, दे दिया था बीवी को तलाक

दूसरी पत्नी को तलाक देने के बाद Aamir Khan को आई पहली बीवी की याद, घर के बाहर ऐसी हालत में आए नजर, ये भी दिखे

Raja Hindustani @ 25: कांपते हुए Karisma Kapoor ने किया था इन्हें Kiss, इसके पीछे थी चौंकाने वाली वजह

क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई