- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू
क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू
- FB
- TW
- Linkdin
बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कमेंट में दिलवाला इमोजी शेयर किया है। वहीं, बेटे की इस फोटो पर पापा धर्मेंद्र ने शानदार कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- प्यार, तुम सभी मेरे सबसे प्यारे बच्चे हो, खूबसूरत यादें। वहीं, फैन्स के साथ ही कई सेलेब्स ने भी बॉबी की इस फोटो पर कमेंट किया है।
शायद कम ही लोग जानते होंगे कि बॉबी देओल 1977 में रिलीज हुई पापा धर्मेन्द्र की फिल्म (धरमवीर) में काम कर चुके हैं। इस फिल्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में बॉबी ने यंग धर्मेन्द्र का रोल निभाया था। उस वक्त उनकी उम्र महज 8 साल थी।
बॉबी देओल डेब्यू फिल्म बरसात के बाद बैक-टू-बैक बॉबी गुप्त, और प्यार हो गया, करीब, सोल्जर, दिल्लगी, अपने और यमला पगला दीवाना जैसी कई फिल्मों में नजर आए हैं।
शुरुआती कुछ फिल्मों के बाद से ही बॉबी के काम को नापसंद किया जाने लगा और उन्हें फिल्मों में साइड रोल मिलने लगे। उन्होंने फिल्में जरूर कीं, लेकिन सनी देओल और धर्मेंद्र वाला जादू मिसिंग रहा। इसकी एक वजह ये रही कि सनी और धर्मेंद्र की तरह बॉबी की बुलंद आवाज नहीं हैं।
बचपन में वे अपनी पतली आवाज की वजह से परेशान रहते थे। कई लोग उन्हें 'बहन जी' कहकर चिढ़ाते थे। खुद बॉबी ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बताया है। बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा किस्सा घटा था, जिसके बाद वह अपने परिवार से बिल्कुल अलग-थलग हो गए थे, बिल्कुल बगावत करने वाले हो चुके थे।
उन्होंने बताया था- 18 साल की उम्र में मैं पहली बार डिस्को गया था। उसके बाद मेरे अंदर एक विद्रोही ने जन्म ले लिया था। मैं सालों तक अपने पेरेंट्स की हर बात को टालता रहा। मैं पापा की बातों को नजरअंदाज करता था। भले वो मुझे मेरे भले की ही बातें क्यों न समझाते थे, फिर भी मैं जैसे अंधा हो चुका था और उनकी बातें न मानने और सुनने की मैंने ठान ली थी।
बॉबी ने इंटरव्यू में कहा था- यही वो वक्त था जब मेरे और पापा के रिलेशन सबसे ज्यादा खराब दौर से गुजर रहे थे। वह कभी मारते या डाटते नहीं थे लेकिन उनकी आंखों में मेरे लिए चिंता दिखती थी। यह सब देखकर उन्हें दुख होता था, फिर भी मैं वही करता था जो मुझे करना होता था।
उन्होंने कहा था- हमें बचपन से अपने पापा के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला। वो अक्सर शूट्स में बिजी रहते थे। और यही वजह है कि मेरे और पापा के बीच हमेशा एक गैप रहा। इसका नतीजा ये हुआ कि मैं उनसे अपनी कई सारी बातें शेयर ही नहीं कर पाता था, पर जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, पापा की बातों को समझने लगे।
बॉबी देओल ने बताया था- पापा हमेशा से बहुत बिजी रहे। उन्होंने अपने और बच्चों के बीच हमेशा एक गैप रखा। उस समय यह सब बुरा लगता था, लेकिन आज समझता हूं कि यदि पापा ने उस वक्त काम नहीं करते, तो हम इतनी आलीशान जिंदगी नहीं जी पाते।
ये भी पढ़ें -
सीने से पेट तक, इस तरह कटी फटी ड्रेस में दिखीं Urfi Javed, एक बोला- बस रिबन काटने की देर है
Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: इस लग्जरी रिजॉर्ट में लेंगे 7 फेरे, इतना है एक रात का किराया
Children's Day: चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब कमाया नाम, वो ही अब जी रहे गुमनाम जिंदगी
Children's Day: क्या आप पहचान सकते हैं फोटोज में दिख रहे इन सुपरस्टार्स को, बचपन में दिखते थे मासूम
Wedding Anniversary: जब सबसे सामने बहक गए थे Ranveer Singh-Deepika Padukone, सरेआम करने लगे थे Kiss
तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा