- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Wedding Anniversary: जब सबके सामने बहक गए थे Ranveer Singh-Deepika Padukone, सरेआम करने लगे थे Kiss
Wedding Anniversary: जब सबके सामने बहक गए थे Ranveer Singh-Deepika Padukone, सरेआम करने लगे थे Kiss
मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आज शादी की तीसरी सालगिरह है। कपल ने 14 नवंबर, 2018 को इटली में शादी की थी। दोनों ने इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी की थी। दोनों की शादी पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से हुई थी। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दोनों पहली बार एक साथ संजयलीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में नजर आए थे। ऐसे में उनकी प्यार की कहानी और एक Kiss सीन का किस्सा बता रहे हैं। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ था कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रणवीर-दीपिका एक-दूसरे को किस करते रहे थे...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि रणवीर-दीपिका ने नवंबर 2018 में शादी की थी। दोनों की शादी इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। इस शादी में परिवारवालें और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। हालांकि, दोनों ने बाद फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए लैविश पार्टी दी थी।
दीपिका और रणवीर की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। इन दोनों ने पहली बार एक साथ बड़े परदे पर लाने वाले संजयलीला भंसाली ही हैं। 2013 में भंसाली ने फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में दोनों को बतौर लीड एक्टर लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यही वह फिल्म थी जहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म में दीपवीर के कई लव मेकिंग सीन भी थे। कहा जाता है कि कुछ सीन्स करते वक्त यह दोनों इतने ज्यादा खो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वह नहीं रुके।
मीडिया में खबरों में एक क्रू मेंबर के हवाले से बताया गया था कि फिल्म के गाने अंग लगा दे रे.. की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स बहक गए थे। इस गाने में किसिंग सीन बहुत पैशिनेट था।
क्रू मेंबर ने बताया था- दोनों उस वक्त भी किस करते रहे थे जब डायरेक्टर ने कट बोल दिया था। इसी के बाद सभी को कंफर्म हो गया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने एक साथ 4 फिल्मों में काम किया है। पहली फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला, दूसरी फाइनडिंग फैनी, तीसरी में आई बाजीराव-मस्तानी और चौथी पद्मावत। इसके अलावा फिल्म '83' में भी दोनों की जोड़ी नजर आएगी।
बता दें कि दोनों अपनी शादी की सालगिरह मनाने दुबई पहुंच गए है। दोनों की दुबई जाते वक्त एयरपोर्ट से कुछ फोटोज वायरल हुई थी। वहीं, दुबई पहुंचने के बाद दीपिका की कुछ फोटोज सामने आई है।
ये भी पढ़ें -
तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा
न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल
Aryan Khan Drug Case : बेटे की खातिर Shahrukh Khan ने दिया बड़ा बलिदान, इस कारण लेना पड़ा ये फैसला
तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम