अमिताभ बच्चन, सलमान खान के साथ काम कर चुके डायरेक्टर का निधन, 2 दिन बाद सामने आई खबर

81 साल के फिल्म डायरेक्टर राकेश कुमार अपने पीछे पत्नी, बेटे और बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी प्रेयर मीट रविवार को मुंबई के  लोखंडवाला, अंधेरी (पश्चिम) के द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5 के बैंक्वेट हाल में रखी गई है।

Gagan Gurjar | Published : Nov 13, 2022 5:36 AM IST / Updated: Nov 13 2022, 12:40 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) को लेकर 'याराना'(Yarana) और सलमान खान (Salman Khan) को लेकर 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) जैसी फ़िल्में बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर राकेश कुमार (Rakesh Kumar) का निधन हो गया है। वे 81 साल के थे और लंबे समय से कैंसर (Cancer) से जूझ रहे थे। राकेश का निधन 10 नवम्बर यानी गुरुवार को हो चुका है, लेकिन इसकी जानकारी अब मीडिया में तब आई है, जब शनिवार को उनके  फैमिली मेंबर्स की ओर से उनकी प्रार्थना सभा की तारीख और समय की घोषणा की गई।

शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच होगी प्रार्थना सभा

Latest Videos

राकेश कुमार के फैमिली मेंबर्स ने एक नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "राकेश कुमार, 18 अक्टूबर 1941- 10 नवम्बर 2022 की याद में। प्लीज रविवार, 13 नवंबर को द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5, लोखंडवाला, अंधेरी (पश्चिम) के बैंक्वेट हॉल में प्रार्थना सभा में हमारे साथ शामिल हों। समय शाम 4-5 बजे तक।" इसके साथ राकेश कुमार के फैमिली मेंबर्स के नाम लिखे हुए  हैं, जो उषा शर्मा और लक्ष्य कुमार, नेहा और करण शर्मा।

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर की कई फ़िल्में 

राकेश कुमार दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर 'याराना', 'मिस्टर नटवरलाल', 'खून पसीना', और 'दो और दो पांच' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। इसके अलावा सलमान खान, अमृता सिंह और शीबा स्टारर 'सूर्यवंशी' के डायरेक्टर भी राकेश कुमार ही थे। उन्होंने अमजद खान, तनुजा, अरुण गोविल, अरुणा ईरानी, जीवन जैसे स्टार्स को लेकर फिल्म 'कमांडर' भी निर्देशित की थी, जो 1981 में रिलीज हुई थी। इन फिल्मों के अलावा 'दिल तुझको दिया, कौन जीता कौन हारा' और 'कमांडर' के लिए उन्होंने निर्माता के तौर पर भी काम किया था।

अमिताभ बच्चन ने जताया शोक

अमिताभ बच्चन ने राकेश कुमार के निधन पर भावुक ब्लॉग लिखा है। उन्होंने उन्हें याद करते हुए मिलनसार और खुशदिल इंसान बताया और कहा है कि उनके जैसे लोग जो छाप दिलों पर छोड़ कर जाते हैं, उसे कभी मित्ताया या भुलाया नहीं जा सकता।बिग बिग बी ने अपने ब्लॉग में राकेश कुमार के साथ फिल्म के सेट पर बिताए गए वक्त को याद किया है और बताया है कि कैसे उनकी फिल्मों ने उनके जैसे लोगों को आम से खास बना दिया।  (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

इन 13 फ्रेंचाइजी ने अक्षय कुमार को बनाया सीक्वल का किंग, एक फिल्म के तो 8 पार्ट हो चुके हैं रिलीज

मां बनते ही बिपाशा बसु ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, नाम का खुलासा भी कर दिया

शाहरुख़ खान को मुंबई एयरपोर्ट पर एक घंटे तक रोका गया, जानिए आखिर ऐसा क्या कर बैठे SRK?

FLOP अक्षय कुमार क्यों हुए 'हेरा फेरी 3' से आउट? जानिए आखिर कैसे कार्तिक आर्यन ने मार ली बाजी?

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ