Zomato डिलीवरी ब्वॉय के सपोर्ट में आईं Rakhi Sawant, बोलीं-खाना नहीं तो कम से कम पानी तो पिलाइए

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 की कंटेस्टेंट रहीं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत Zomato डिलीवरी ब्वॉय के सपोर्ट में आई हैं। राखी सावंत ने मीडिया के साथ बातचीत में डिलीवरी ब्वॉय का सपोर्ट किया और कहा कि वो उसके लिए बहुत दुखी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो हमेशा अपने घर पर आने वाले डिलीवरी ब्वॉय से पानी के लिए पूछती हैं क्योंकि वो लोग कोविड में हमारे लिए काम कर रहे हैं।

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 की कंटेस्टेंट रहीं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत Zomato डिलीवरी ब्वॉय के सपोर्ट में आई हैं। राखी सावंत ने मीडिया के साथ बातचीत में डिलीवरी ब्वॉय का सपोर्ट किया और कहा कि वो उसके लिए बहुत दुखी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो हमेशा अपने घर पर आने वाले डिलीवरी ब्वॉय से पानी के लिए पूछती हैं क्योंकि वो लोग कोविड में हमारे लिए काम कर रहे हैं। इसके साथ ही राखी ने लोगों से उनकी इज्जत करने के लिए अपील भी की है। 

क्या बोलीं राखी सावंत?

Latest Videos

राखी सावंत ने कहा कि 'उसके साथ बहुत अन्याय हुआ है। वो बहुत दुखी हैं। दोस्तों, जोमैटो वाले या ये स्विगी वाले आपके घर में आपके पेट की आग बुझाने आते हैं। उनकी इज्जत कीजिए। उनको प्यार कीजिए। ऐसे कोरोना के डर में वो लोग नौकरी कर रहे हैं। मैं ये तो नहीं कह रही कि आफ उन्हें घर में बैठाकर खाना खिलाइए, लेकिन आप कम से कम उन्हें एक ग्लास पानी ही पिला दो। मैं हमेशा पिलाती हूं।'

राखी सावंत ने आगे कहा कि 'हम लोगों को प्यार तो दे ही सकते हैं। प्यार के लिए आपको कोई टैक्स थोड़े ना देना होता है।' बता दें कि एक्ट्रेस बिग  बॉस के सीजन 14 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रही थीं और वो शो के फिनाले एपिसोड तक का सफर कर पाने में कामयाब रहीं। राखी ने बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में 14 लाख रुपए की धनराशि लेकर बाहर जाने का फैसला किया था।

'छोटी बहू' बनी बिग बॉस सीजन 14 की विनर 

बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 के फिनाले एपिसोड में राखी सावंत के अलावा टीवी की छोटी बहू यानी कि रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी और निक्की तंबोली पहुंच पाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, रुबीना ने सभी को पछाड़ते हुए बिग बॉस सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। एक्ट्रेस ने शो की शुरुआत में बताया था कि उन्होंने इस शो को कभी फॉलो नहीं किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम