Raksha Bandhan trailer : हर घर के भाई जैसा है अक्षय कुमार का किरदार, खुद की लव स्टोरी इस वजह से कर दी कुर्बान

Published : Jun 21, 2022, 10:19 PM ISTUpdated : Jun 21, 2022, 10:52 PM IST
Raksha Bandhan trailer : हर घर के भाई जैसा है अक्षय कुमार का किरदार, खुद की लव स्टोरी इस वजह से कर दी कुर्बान

सार

 अक्षय कुमार की 4 बहनों का भाई के रूप में दर्शाया  गया है। वहीं ये भाई  सादिया, सहजमीन, दीपिका और स्मृति द्वारा निभाई गई अपनी चार बहनों की शादी करने के लिए अपनी किडनी तक बेचने को तैयार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार की फैमिली ड्रामा रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आनंद एल राय द्वारा अभिनीत और हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, फिल्म में भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत ( Bhumi Pednekar, Sadia Khateeb, Sahejmeen Kaur, Deepika Khanna and Smrithi Srikanth) भी हैं।

ट्रेलर में एक कॉमेडी सीन  में अक्षय को मर्यादा पुरुषोत्तम राम की उपाधि देते हुए दिखाया गया है। वहीं अक्षय कुमार की 4 बहनों का भाई के रूप में चित्रित किया गया है। वहीं ये भाई  सादिया, सहजमीन, दीपिका और स्मृति द्वारा निभाई गई अपनी चार बहनों की शादी करने के लिए अपनी किडनी तक बेचने को तैयार है। फिल्म में वह अपने 'भाई के कर्तव्यों' को पूरा करेगा, तो वह अपनी बचपन की प्रेमिका से शादी करेगा, जिसे भूमि ने निभाया है। 

पुरानी फिल्मों की कहानी
आनंद एल राय ( Aanand L Rai) द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्लॉट पुरानी फिल्मों की कहानी से मिलता जुलता है। फिल्म पूरी तरह से अक्षय कुमार के कंधे पर ही सवार है। खिलाड़ी कुमार की दो फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। अक्षय की बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई हैं। वहीं इस फिल्म से एक्टर को बहुत उम्मीदें हैं। ये फिल्म आमिर खान की लाल सिंह चढ्ढा से मुकाबला करेगी। वहीं अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि क्या यह नई फिल्म अक्षय कुमार का हिट का सूखा खत्म करती हैं या नहीं। 
 

यहां देखें रक्षा बंधन का ट्रेलर:

अक्षय कुमार ने बताई फिल्म की खासियत

रक्षा बंधन के बारे में बात करते हुए, अक्षय ने एक बयान में कहा, "जीवन में शायद ही कभी कोई ऐसी कहानी आती है जो आपके दिल को इतनी गहराई से छू जाती हैं। यह आपको हंसाएगी और यह आपको रुलाएगी।  यह हमें एहसास कराएगी कि वे लोग कितने धन्य हैं जिनकी बहनें हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी बहन अलका मशहूर निर्देशक आनंद एल राय के साथ इस फिल्म को प्रस्तुत और प्रोड्यूस कर रही हैं। मुझे मेरे जीवन की सबसे खास फिल्मों में से एक लाने के लिए उनका धन्यवाद नहीं कर सकता।"


ट्रेलर जारी करने से पहले, अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, 'एक दूसरे के रहस्यों, खुशियों और दिलों को जानना एक साथ होना है। यूनिटी ही लाइफ है और परिवार के बिना जीवन क्या है। आइए इस खूबसूरत परिवार में शामिल हों। हम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।"

रक्षा बंधन का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज, अलका हीरानंदानी ने केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से किया है। यह 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का मुकाबला आमिर खान और करीना कपूर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chaddha) से होगा।

 

और पढ़ें...

सर्जरी के बाद ऐसा बिगड़ा एक्ट्रेस का चेहरा कि पहचानना हुआ मुश्किल, अब घर से बाहर भी नहीं निकल रही

जब सर्जरी ने बिगाड़ी इन 7 एक्ट्रेस की सूरत, PHOTO सामने आने पर पहचाना था मुश्किल, करियर भी हुआ बर्बाद

घर में मिली 32 साल के एक्टर की खून से लथपथ लाश, तीन महीने पहले ही पत्नी ने की थी ख़ुदकुशी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 को टक्कर देने आ रही Mardaani 3, रानी मुखर्जी की फिल्म ने की इतनी Advance Sells
Border 2 Day 7 Collection: सनी देओल का बॉक्स ऑफिस तूफान! 7 दिन में ‘बॉर्डर 2’ 300 करोड़ पार