Laal Singh Chadda Box Office Day 3: डिजास्टर 'शमशेरा' को भी नहीं पछाड़ पाई आमिर की फिल्म, जानिए कमाई

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' और आनंद एल राय के डायरेक्शन वाली 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। दोनों ही फिल्मों में क्रमशः करीना कपूर और भूमि पेडणेकर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान (Aamir Khan)  स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का इतना बुरा हाल है कि यह तीन दिन के कलेक्शन के मामले में डिजास्टर साबित हो चुकी 'शमशेरा' के वीकेंड कलेक्शन को भी नहीं छू पाई है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'शमशेरा' (Shamshera) ने पहले वीकेंड (पहले तीन दिन में) लगभग 30.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि 'लाल सिंह चड्ढा' करीब  27.50 करोड़ रुपए पर सिमट गई। हालांकि, दूसरे दिन की तुलना में आमिर खान स्टारर फिल्म के कलेक्शन में लगभग 20 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। दूसरी ओर अक्षय कुमार स्टारर 'रक्षा बंधन' के कलेक्शन में तीसरे दिन भी गिरावट देखी गई। हालांकि, यह मामूली रही। 

'लाल सिंह चड्ढा' का तीन का कलेक्शन

Latest Videos

दिनकमाई
गुरुवार (11 अगस्त)11.50 करोड़ रुपए
शुक्रवार (12 अगस्त)7.25 करोड़ रुपए
शनिवार (13 अगस्त)8.75 करोड़ रुपए
तीन दिन का कुल कलेक्शन27.50 करोड़ रुपए

रक्षा बंधन का तीन दिन का कलेक्शन

दिनकमाई
गुरुवार (11 अगस्त)8.00 करोड़ रुपए
शुक्रवार (12 अगस्त)6.25 करोड़ रुपए
शनिवार (12 अगस्त)6.00 करोड़ रुपए
तीन दिन का कुल कलेक्शन20.25 करोड़ रुपए

वीकेंड कलेक्शन में 'लाल...' 9वें नंबर पर, 'रक्षा...' टॉप 10 से भी बाहर 

अगर इस साल अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन की तुलना करें तो पहले वीकेंड के कलेक्शन में 'लाल सिंह चड्ढा' 9वें नंबर पर नज़र आती है, जबकि 'रक्षा बंधन' टॉप 10 कि लिस्ट से भी बाहर है। यह हैं इस साल अब तक की टॉप 10 वीकेंड ग्रॉसर्स फ़िल्में: - 

क्र.फिल्मवीकेंड (तीन दिन का)  कलेक्शन
1KGF Chapter 21.40 करोड़ रुपए
2RRR74.78 करोड़ रुपए
3भूल भुलैया 255.16 करोड़ रुपए
4सम्राट पृथ्वीराज39.17 करोड़ रुपए
5गंगूबाई काठियावाड़ी37.45 करोड़ रुपए
6जुगजुग जियो34.47 करोड़ रुपए
7बच्चन पांडे34.37 करोड़ रुपए
8शमशेरा30.42 करोड़ रुपए
9लाल सिंह चड्ढा27.50 करोड़ रुपए
10द कश्मीर फाइल्स26.41 करोड़ रुपए

दोनों ही फ़िल्में जिस तरह का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'लाल सिंह चड्ढा' को 5 दिन में 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। वहीं, 'रक्षा बंधन' के लिए 35-40 करोड़ रुपए कमाना भी मुश्किल लग रहा है। अब देखना यह है कि रविवार को फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहता है। 

और पढ़ें...

2 शादियां कर चुकीं सुनिधि चौहान, दोनों बार पति 14 साल बड़े, पहली शादी सिर्फ 18 की उम्र में मुस्लिम शख्स से की

वायरल SEX क्लिप के चलते विवादों में 'कच्चा बादाम गर्ल', कभी पैसों के लिए रशियन लड़के साथ कर चुकीं नाइट पार्टी

एक्ट्रेस ने बताया संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव, बोली- मैं वॉशरूम में जाकर फूट-फूटकर रोती थी

राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन ने भेजा खास तोहफा, परिवार को उम्मीद यह जल्दी ठीक होने में करेगा मदद

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts