
मुंबई. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और फैन्स के साथ अपनी हर बात शेयर करती है। इतना ही नहीं वे अपने अपकमिंग प्रोजक्ट्स को लेकर भी फैन्स के साथ बात करती है। इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म छतरीवाली (Chhatriwali) की शूटिंग पूरी कर ली है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में रकुल एक कंडोम टेस्टर रोल प्ले कर रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए बताया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी देते हुए उन्होंने फोटोज और वीडियो पोस्ट किए हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि वे केक को हाथों में लेकर पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो में वो फिल्म की पूरी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग खत्म होना का जश्न मनाती दिख रही है।
सबके साथ मिलकर मनाया जश्न
रकुल प्रीत सिंह ने इस सेलिब्रेशन का वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- बीती रात खुशी से भरी भावनाओं का एक बैग था। मैं कुछ ऐसा बनाने के लिए खुश और संतुष्ट हूं, जिसमें मैंने खूब मस्ती की और उसका आनंद लिया। फिल्म छतरीवाली की जर्नी बेहद आसान रही है। मेरी पहली लीड रोल फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने प्रोड्यूसर्स का भी धन्यवाद देते हुए लिखा- तेजस देओस्कर आपने इस फिल्म की प्रक्रिया को आसान बना दिया। साथ ही रकुल ने टीम मेंबर्स और को-स्टार का भी धन्यवाद किया। बता दें कि उन्होंने अपने सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फिल्म के टीम मेंबर्स और क्रू के साथ केक काटती हुई नजर आ रही हैं। वे वीडियो में सभी का धन्यवाद करती हैं और कहती हैं कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म छतरीवाली एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह ने करनाल के छोटे से शहर में रहने वाली एक महिला का किरादर निभाया है, जो नौकरी ना मिलने से काफी मायूस है और आखिर में कंडोम टेस्टर बन जाती है। फिल्म निर्देशक ने एक इंटरव्यू में बताया- ये फिल्म सामाजिक मुद्दे पर एक प्रकार से व्यंग्य करती है। इस फिल्म का उद्देश्य कंडोम को लेकर शर्म को खत्म करना है। तेजस देओस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले किया गया है। हालांकि, ये फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें-
Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम
Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी
Round Up 2021: Anushka Sharma समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत
क्या मां की वजह से Govinda से नफरत करने लगे थे पिता, पैदा होने के बाद शक्ल तक नहीं देखी थी बेटे की
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।