COVID19 की वजह से बिक गया राम गोपाल वर्मा का ऑफिस, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लड़की' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी का अपना अनुभव साझा किया। वर्मा की मानें तो कोविड के कारण उन्हें अपना मुंबई वाला ऑफिस बेचना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की मानें तो कोरोना (COVID19)  महामारी के चलते उनका बिजनेस इस कदर प्रभावित हुआ कि उन्हें अपना मुंबई का ऑफिस तक बेचना पड़ गया। वे एक इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लड़की' (Ladki) के प्रमोशन के सिलसिले में बात कर रहे थे। वर्मा का ऑफिस 'कंपनी' मुंबई में करन जौहर  (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) और इरोज इंटरनेशनल (Eros International) के नजदीक स्थित था।

अब मेरा ऑफिस गोवा में है : वर्मा

Latest Videos

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में रामगोपाल वर्मा ने बताया, "महामारी की वजह से मुझे अपना ऑफिस बेचना पड़ा। मैं मूलरूप से हैदराबाद से हूं और मेरा परिवार भी वहीं रहता है। इसलिए जब लॉकडाउन लगा तो मैं गोवा शिफ्ट हो गया और अब मेरा ऑफिस वहीं है।" हालांकि, वर्मा यह भी कहते हैं कि उन्होंने मुंबई से अपना फिल्म बिजनेस समेटा नहीं है। उन्होंने कहा, "मैंने 'लड़की' की शूटिंग मुंबई में की है। हम सभी जगह शूटिंग कर रहे हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म के लिए किस तरह की लोकेशन चाहिए। लेकिन मेरा हेड ऑफिस RGF Films गोवा में है।"

महामारी में रुक गई थी 'लड़की' की शूटिंग

वर्मा ने इसी इंटरव्यू में बताया, "मैंने फिल्म की शूटिंग दो साल पहले शुरू कर दी थी। फिर महामारी आ गई। चूंकि, इसकी शूटिंग आउटडोर होनी थी तो हमें कई लोगों से मिलना था और बातचीत करनी थी। लेकिन प्रतिबंधों के कारण हम बाहर नहीं जा सकते थे। दूसरी बात यह है कि हमारी फिल्म में कुछ चीनी कलाकार थे, जो कोरोना प्रतिबंधों के कारण भारत नहीं आ सके। चूंकि यह एक साझा (इंडो-चाइना) प्रोडक्शन था, इसलिए हम इसे बंद नहीं कर सके और हमें दोनों देशों में हालात नॉर्मल होने का इंतजार करना पड़ा।"

चीन में 30 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी 'लड़की'

राम गोपाल वर्मा बताते हैं कि उनकी फिल्म 'लड़की' चीन में 30 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी। वे कहते हैं, "यह इंडो-चाइना प्रोडक्शन है। यह हिंदी फिल्मों की तरह नहीं है, जिन्हें बाद में चाइनीज ऑडियंस के लिए डब किया जाता है। इसलिए इसे वहां 30 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। क्योंकि उन्हें मार्शल आर्ट पर बनी इंडियन फ़िल्में काफी आकर्षित करती हैं।"

VFX औउर बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया

वर्मा ने इस फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू कर दी थी। इस फिल्म से पूजा भालेकर बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। जब वर्मा से पूछा गया कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए नए चेहरे को ही क्यों चुना तो उन्होंने कहा, "मुझे एक प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट की जरूरत थी, किसी एक्टर की नहीं, जो फिट रहने के लिए मार्शल आर्ट करते हैं। हमने फिल्म में VFX या बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है। यह एकदम रियलस्टिक फिल्म है, जिसे मार्शल आर्टिस्ट ही कर सकता है।" रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी।

और पढ़ें....

SEX प्रॉब्लम्स का इलाज लेकर आ रहे 'डॉ. अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ', ट्रेलर ने ही बता दिया कैसा धमाका करेगी सीरीज

'Dance Deewane Juniors' के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि नोरा फतेही को बोलना पड़ा- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं

KGF Chapter 2 यहां सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 फिल्मों में सबसे नीचे, लिस्ट में Vikram कमल हासन की इकलौती फिल्म

कंगना रनोट का बड़ा दावा- जावेद अख्तर ने आत्महत्या के लिए उकसाया था, पढ़िए जज के सामने दिए बयान में क्या कहा?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा