सार
सेक्स समस्या जैसे विषय पर बनी अपकमिंग वेब सीरीज में 'डॉ. अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ' अभिनेता कुमुद मिश्रा गुप्त रोग विशेषज्ञ के रूप में नज़र आएंगे। सीरीज का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज हुआ है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग वेब सीरीज 'डॉ. अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ' (Dr Arora- Gupt Rog Visheshagya) का ट्रेलर काफी चर्चा में है। यह सीरीज सेक्स प्रॉब्लम्स से जूझते लोगों की कहानी उजागर करती है, जो शर्म के चलते अपनी इस समस्या के बारे में किसी को नहीं बता सकते। सुप्रसिद्ध अभिनेता कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra) सीरीज में ऐसे ही लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर यानी गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. अरोड़ा का किरदार निभा रहे हैं।
ट्रेलर में क्या दिखाया गया है?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे लोग अपनी सेक्स प्रॉब्लम का इलाज कराने डॉक्टर के पास तक तो पहुंच जाते हैं, लेकिन वहां अपनी पहचान छुपाने के लिए नाम तक नहीं बताना चाहते हैं। यहां तक कि जब डॉक्टर उनकी समस्या के बारे में सवाल-जवाब करता है, गहराई से जानना चाहता है तो वे उसके साथ बदतमीजी करने लगते हैं और बंदूक तानकर उसे धमकातनने लगते हैं कि वह इस बारे में किसी को न बताए।
ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग्स
सीरीज के ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं। मसलन, 'लड़कियों से आकर्षण होता है, सामने आते ही ऐसे सुन्न पड़ जाता है', 'ताकत तो है न काफी।', 'हम प्यार करते हैं अपनी वाइफ से, पर मिस फायर हो जाता है।', 'अरे भैया बीवी है तो सही, कुछ लोगों की तो भाग गई।', 'समय आए और कर नहीं पाए तो' और 'हमारा काम है इलाज करना और तुम्हारा काम है भरोसा करना।' जैसे डायलॉग्स गुदगुदाते भी हैं और पुरुषों की सेक्स समस्या की ओर इशारा भी करते हैं, जिसे ज़्यादातर लोग छुपा जाते हैं।
22 जुलाई से होगी सीरीज की स्ट्रीमिंग
सीरीज की टैगलाइन है, 'जब तक गुप्त रहेगा, तब तक रोग रहेगा।' सीरीज में कुमुद मिश्रा के अलावा शेखर सुमन (Shekhar Suman), विवेक मुश्रान (Vivek Mushran), विद्या मालवडे (Vidya Malvade), राज अर्जुन (Raj Arjun) और संदीपा धर (Sandeepa Dhar) जैसे कई जाने-पहचाने चेहरे दिखाई देंगे। सोनी लिव की यह ओरिजिनल सीरीज 22 जुलाई से स्ट्रीम की जाएगी।
बॉलीवुड में बन चुकीं फ़िल्में
वैसे इससे पहले बॉलीवुड में भी सेक्स प्रॉब्लम के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए फ़िल्में बनाई जा चुकी है। फिर चाहे आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर स्टारर 'शुभ मंगल सावधान' हो या फिर सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'खानदानी शफाखाना।' हाल ही में रिलीज हुई नुसरत भरूचा स्टारर 'जनहित में जारी' का सब्जेक्ट भी लगभग इसी कैटेगरी का था। हालांकि, इसमें सेक्स प्रॉब्लम की जगह इसके कारण होने वाले साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए कंडोम के इस्तेमाल पर जोर दिया गया था।
और पढ़ें...
'Dance Deewane Juniors' के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि नोरा फतेही को बोलना पड़ा- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं
पंजाबी एक्ट्रेस ने निकाल दी 'लाल सिंह चड्ढा' में कमी, बता दिया कहां चूक गए आमिर खान