इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की Ram Setu, देखें मूवी का नया पोस्टर

Published : Apr 28, 2022, 07:43 PM ISTUpdated : Apr 28, 2022, 07:53 PM IST
इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की Ram Setu, देखें मूवी का नया पोस्टर

सार

अक्षय कुमार एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर हंगामा करने आ रहे हैं। उनकी मूवी राम सेतु का रिलीज डेट सामने आ गया है। इसके साथ ही इस मूवी से जुड़ी एक नई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मुंबई. बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक के बाद एक मूवी में नजर आ रहे हैं। हालांकि हाल के दिनों में रिलीज हुई उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। 'बच्चन पांडे'की एक और मूवी की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं। उस मूवी का नाम है राम सेतु  (Ram Setu)। इस मूवी को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। 

अक्षय कुमार ने मूवी से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए रिलीज डेट भी बता दी। राम सेतु दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।इस पोस्ट के साथ ही अक्षय ने बताया है कि मूवी 2022 में दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी।

 पोस्टर में अक्षय कुमार हाथ में मशाल लिए हुए किसी हिस्टॉरिक प्लेस के अंदर दिखाई दे रहे हैं। इनके साथ  जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) साउथ एक्टर सत्यदेव (Satyadev) भी चौंक के उपर देख रहे हैं। इस पोस्टर को देखने के बाद लोगों के अंदर मूवी देखने की उत्सुकता और बढ़ गई हैं।

मूवी में अक्षय कुमार आर्क‍ियोलॉज‍िस्ट की भूमिका में नजर आएंगे

बता दें कि मूवी का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया गया है। अभिषेक शर्मा इस मूवी के डायरेक्टर हैं। मूवी में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, सत्यदेव के अलावा नुसरत भरूचा हैं। मूवी में अक्षय कुमार आर्क‍ियोलॉज‍िस्ट की भूमिका निभा रहे हैं।

80 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई

बता दें कि मूवी की मुहूर्त अयोध्या में हुआ था। पूरी टीम इसके लिए वहां गई थी। फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि 80 प्रतिशत मूवी मुंबई में शूट होगी। 20 प्रतिशत अलग-अलग जगहों पर। हाल ही में मूवी की शूटिंग पूरी हुई है।

इन मूवीज में नजर आएंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पृथ्वीराज, रक्षाबंधन,  गोरखा, ओएमजी 2, सेल्फी और  मिशन सिंड्रेला में दिखाई देंगी।

और पढ़ें:

SALIM GHOUSE डायलॉग के लिए नहीं लेते थे दूसरा टेक, जानें पत्नी और बेटे के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए

70 साल की उम्र में एक्टर Salim Ghouse ने ली अंतिम सांस, 'भारत एक खोज'से बनी थी हर घर में पहचान

शादी के 3 महीने बाद ही पवन सिंह की पहली पत्नी ने कर ली थी खुदकुशी, इस एक्ट्रेस को प्यार में दिया धोखा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई