Ram Setu v/s Thank God : अक्षय कुमार से टकराएंगे अजय देवगन, देखें किसकी होगी दीवाली, किसका निकलेगा दीवाला

अक्षय कुमार की रामसेतु भी 25 अक्टूबर को भी रिलीज़ होगी । थैंक गॉड  के ऐलान के बाद से ट्विटर पर राम सेतु ट्रेंड कर रहा है, फैंस अब इस बहस में शामिल हो रहे हैं कि रहे हैं कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ेगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क , Ram Setu v/s Thank God  Ajay Devgan will clash with Akshay Kumar : अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Ajay Devgn, Sidharth Malhotra) का फर्स्ट-लुक पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है। इसे 8 सितंबर को अनवील  किया गया था। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख का ऐलान किया गया है। फिल्म मेकर के मुताबिक ये मूवी 25 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी। ये फिल्म अक्षय कुमार की राम सेतु के साथ टकराएगी । अक्षय कुमार की रामसेतु भी 25 अक्टूबर को भी रिलीज़ होगी । थैंक गॉड  के ऐलान के बाद से ट्विटर पर राम सेतु ट्रेंड कर रहा है, फैंस अब इस बहस में शामिल हो रहे हैं कि रहे हैं कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ेगी। 

Ram Setu v/s Thank God
25 अक्टूबर को बॉलीवुड में एक बार फिर से दो बड़ी रिलीज होने वाली है। अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गॉड की रिलीज़ के लिए इस दिन को फिक्स किया गया है। इसी तरह, अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज-स्टारर राम सेतु भी 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। बता दें कि अक्षय की आखिरी फिल्म, रक्षा बंधन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से टकराई थी। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाईं हैं। 

Latest Videos

राम सेतु की डिटेल
राम सेतु का निर्देशन फिल्म निर्माता अभिषेक शर्मा ( filmmaker Abhishek Sharma) ने किया है। अक्षय जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा ( Jacqueline Fernandez and Nushrratt Bharucha) के साथ नजर आएंगे। राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है जो एक पुरातत्वविद् ( archaeologist investigating) पर बेस्ड है, जो यह जांचती है कि राम सेतु रियल है या  मिथक। यह फिल्म अक्षय की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ( Cape of Good Films) के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और लाइका प्रोडक्शंस ( Amazon Prime Video, Abundantia Entertainment, and Lyca Productions) द्वारा सह-निर्मित है। यह इसी साल 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

थैंक गॉड की डिटेल
थैंक गॉड को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ( Bhushan Kumar, Krishan Kumar), अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट ( Ashok Thakeria, Sunir Kheterpal, Deepak Mukut), आनंद पंडित और मार्कंड अधिकारी ने प्रोड्यूस किया है। थैंक गॉड के साथ, रकुल सिद्धार्थ और अजय एक बार फिर साथ नज़र आएंगे।  रकुल ने अजय के साथ दे दे प्यार दे और हालिया रिलीज़ रनवे में और सिद्धार्थ के साथ अय्यारी में काम किया। अजय के साथ उनका मईडे भी पाइपलाइन में है। 

 

ये भी पढ़ें
Brahmastra से पोन्नियन सेल्वन 1 तक, वो 9 फिल्में जो है सबसे महंगी, इन 2 का बजट सुन चकरा जाए दिमाग

Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित

ऐश्वर्या राय ने लगाई Flop फिल्मों की झड़ी, इन 4 मूवी में किया सुपरस्टार संग काम फिर भी नहीं बची इज्जत

SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मलाइका अरोड़ा, टाइट टॉप-योगा पैंट में नजर आया स्टनिंग लुक, PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts