- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ब्रह्मास्त्र से RRR तक, वो 9 फिल्में जिनका बजट सबसे ज्यादा, लेकिन TOP 2 से खान्स गायब
ब्रह्मास्त्र से RRR तक, वो 9 फिल्में जिनका बजट सबसे ज्यादा, लेकिन TOP 2 से खान्स गायब
- FB
- TW
- Linkdin
करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। फिल्म को जहां भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है वहीं, इसमें एडवांस टेक्नीक और वीएफएक्स का यूज किया गया। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स का कहना है कि ये पहले दिन करीब 30 से 35 करोड़ रुपए तक की कमाई करेंगी।
मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। ऐश्वर्या राय बच्चन सहित इस फिल्म में साउथ के कई सुपरस्टार नजर आने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट का करीब 500 करोड़ रुपए है। इसे भी महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है।
वहीं, 2018 में आई रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का बजट भी काफी भारी था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 500-570 करोड़ के बीच था।
इसी साल मार्च में रिलीज हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर को भी महंगी फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ रुपए था।
2019 में आई साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो का बजट भी भारी भरकम ही था, ये बात और है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। बता दें कि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए था।
2022 मार्च में आई पूजा हेगड़े और प्रभास की फिल्म राधे श्याम को ढंग से दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, फिल्म का बजट अच्छा खासा था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को करीब 300-350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था।
2017 में आई प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया की फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन भी महंगी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को तकरीबन 250 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई।
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की गिनती भी महंगी फिल्मों में की जाती है। बता दें कि 2018 में आई फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ था। लमसम बजट में बनी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
दिसंबर 2021 में रिलीज हुई रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर खास बिजनस नहीं पाई। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो फिल्म को करीब 270 करोड़ के बजट में तैयार तैयार किया गया था।
ये भी पढ़ें
Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित
SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मलाइका अरोड़ा, टाइट टॉप-योगा पैंट में नजर आया स्टनिंग लुक, PHOTOS
FITNESS के मामले में जवान हीरोज को भी मात देते है अमिताभ बच्चन, ये खाकर दिखते है इतने जवान
10 PHOTOS में नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के हुस्न का जलवा, कभी मारी आंख, कभी बोल्ड अदा से किया घायल