रिहाना के ट्वीट पर भड़के रामायण के लक्ष्मण, सोशल मीडिया पर सिंगर को लगाई जमकर लताड़

पिछले ढाई महीने से देश में किसान आंदोलन का मुद्दा चर्चा में है। इस मामले में स्वीडन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद मामला और ज्यादा गर्मा गया है। इसी बीच रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी ने रिहाना के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए जमकर लताड़ लगाई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2021 3:11 PM IST

मुंबई। पिछले ढाई महीने से देश में किसान आंदोलन का मुद्दा चर्चा में है। इस मामले में स्वीडन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद मामला और ज्यादा गर्मा गया है। दरअसल, रिहाना के उस ट्वीट ने सभी का ध्यान खींचा जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि लोग किसान आंदोलन के बारे में आखिर बात क्यों नहीं कर रहे हैं। रिहाना ने सीएनएन के एक आर्टिकल को शेयर करते हुए लोगों से ये सवाल किया। हालांकि रिहाना के इस ट्वीट के बाद इंटरनेशनल मीडिया और बड़े-बड़े स्टार्स की नजरें भारत सरकार पर टिक गई थीं। कुछ लोग जहां रिहाना का सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोगों का मानना है कि हमारे देश के मसले पर किसी भी बाहरी शख्स का इंटरफेयर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी बीच रामायण में 'लक्ष्मण' का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी ने भी रिहाना को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। 

 

सुनील लहरी ने एक ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा- रिहाना या किसी भी विदेशी शख्स को हमारे देश के आंतरिक मामले में दखल देने का कोई हक नहीं है। किसान आंदोलन हमारे देश का पर्सनल मामला है। हम लोग अपनी परेशानियों का हल खुद निकाल सकते हैं। इसमें किसी विदेशी का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

 

इससे पहले रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रखी थी। 26 जनवरी के दिन लाल किले पर हुई हिंसा को लेकर अरुण गोविल ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस घटना को शर्मनाक बताया था। इस दौरान अरुण गोविल ने कहा था कि देश में कुछ देश विरोधी ताकतें खतरनाक एजेंडा चला रही हैं।

rihanna with greta thunberg के लिए इमेज नतीजे

क्या है मामला : 
बता दें कि किसान आंदोलन मामले में स्वीडन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग द्वारा गलती से शेयर की गई टूलकिट के बाद मचे बवाल से इस आंदोलन में विदेशी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। बाद में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कनाडा में एनजीओ चलाने वाले एक शख्स एमओ धालीवाल ने रिहाना को एक ट्वीट करने के बदले में करीब 18 करोड़ रुपए दिए थे। वहीं ग्रेटा ने भी टूलकिट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद फौरन डिलीट कर दी थी। हालांकि तब तक ये वायरल हो गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट