हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एक्टर रमेश देव को एडमिट किया गया था।लेकिन उनका शरीर उनपर की गई ट्रीटमेंट का रिस्पॉन्स नहीं कर पाया और उनका निधन हो गया।
मुंबई. 285 से अधिक हिंदी फिल्मों और 190 मराठी फिल्मों में काम कर चुके लोकप्रिय अभिनेता रमेश देव (Ramesh deo) ने आज यानी 2 फरवरी, 2022 को अंतिम सांस ली। 93 साल की उम्र में इस दिग्गज अभिनेता की मौता हार्ट अटैक के कारण हुआ। रमेश देव ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के दौरान दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से मराठी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड भी सदमे में है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट किया गया था।लेकिन उनका शरीर उनपर की गई ट्रीटमेंट का रिस्पॉन्स नहीं कर पाया और उनका निधन हो गया। बता दें कि 3 दिन पहले रमेश देव का 93वां जन्मदिन मनाया गया था। उनके चाहनेवाले उनकी लंबी उम्र की कामना की थी। लेकिन वो अपने फैंस को रुलाकर चले गए।
अमिताभ बच्चन के साथ कर चुके हैं काम
रमेश देव का जन्म कोल्हापुर महाराष्ट्र में 30 जनवरी को हुआ था। रमेश देव ने मराठी मूवी में डेब्यू किया। उन्होंने 'पातलाची पोर' मान की मूवी की। जिसमें उनका कैमियो रोल था। उनकी पहली हिंदी फिल्म राजश्री प्रॉडक्शंस की 'आरती' थी। अपने लंबे करियर में उन्होंने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम किया।
रमेश देव को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
शांत चेहरा और हंसमुख स्वभाव वाले रमेश देव को उनके काम के लिए कई राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। जनवरी 2013 मे, उन्हें 11वें पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (पीआईएफएफ) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। उन्होंने कई फिल्में, टीवी सीरियल्स और 250 से अधिक ऐड फिल्मों को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं।
रमेश ने सीमा को एक मूवी के दौरान दिया था दिल
बता दें कि रमेश देव की पत्नी सीमा देव भी ऐक्ट्रेस रही हैं और उनके साथ सभी फिल्में भी हिट रही हैं। 1962 में रमेश देव सीमा के साथ फिल्म 'वरदक्षिणा' में काम किया। इसी फिल्म के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। बाद में उन्होंने बिना देर किए उसी साल शादी कर ली। 2013 में इस जोड़े ने शादी के 50 साल पूरे किए। इस साल रमेश देव और सीमा देव की 60वीं शादी की सालगिरह है। लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन फिल्मों के जरिए वो हमारे दिलों में हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे।
और पढ़ें:
Rakhi Sawant ने कैमरे के सामने बीच सड़क पर उतारा जैकेट, अदाकारा पर जा टिकी लोगों की निगाहें
Anupam Kher अपनी मां के साथ इस मंदिर में की पूजा-अर्चना, दुलारी देवी को याद आया गुजरा जमाना