
मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' (Brahmastra Part One: Shiva) ने रिलीज से पहले बड़ा इतिहास रचा है। यह भारतीय सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसे वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो पिक्चर्स के ग्लोबल रिलीज कैलेंडर में स्थान मिला है।
दिग्गज फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल
वॉल्ट डिज्नी के ग्लोबल कैलेंडर में जगह मिलने के बाद 'ब्रह्मास्त्र' ट्रायोलॉजी उन दिग्गज फिल्मों में शामिल हो गई है, जिनमें मार्वल स्टूडियोज की 'थोर : लव एंड थंडर' (Thor: Love and Thunder) और 'ब्लैक पैंथर : वाकंडा फॉरेवर' (Black Panther: Wakanda Forever) जैसी सुपरहीरो फ़िल्में और जेम्स कैमरून की सुपर एनीमेशन ड्रामा 'अवतार : द वे ऑफ़ वाटर'(Avatar: The Way of Water का दबदबा है।
9 सितम्बर को रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित ट्रायोलॉजी की पहली फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy) और नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna) की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 9 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इसी दिन वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा इस फिल्म को यूनाइटेड स्टेट और कनाडा में भी रिलीज किया जाएगा।
कई बार बदली गई रिलीज डेट
फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली जा चुकी है। सबसे पहले इसे 15 अगस्त 2019 को रिलीज किया जाना था, फिर इसे क्रिसमस 2019 पर पर्दे पर लाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद तय किया गया कि इसे 2020 की गर्मियों में रिलीज किया जाएगा। लेकिन वीएफएक्स पर काम नहीं हो पाने के कारण फिर रिलीज डेट टली और इसे 4 दिसंबर 2021 को रिलीज करने का फैसला लिया गया। लेकिन इस बार कोविड 19 के कारण सिनेमाहॉल्स बंद हो गए और फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई। फाइनली, 9 सितम्बर 2022 के रूप में फिल्म को नई रिलीज डेट मिली।
भारतीय सिनेमा की पहली प्लांड ट्रायोलॉजी
'ब्रह्मास्त्र' भारतीय सिनेमा की पहली प्लांड फैंटेसी एडवेंचर ट्रायोलॉजी है। प्रोड्यूसर करन जौहर ने 11 अक्टूबर 2017 को फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म को बनने में लगभग 5 साल का वक्त लगा।
तो ड्रैगन होता फिल्म का नाम?
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पहले अयान मुखर्जी इस फिल्म का नाम ड्रैगन रखना चाहते थे। बताया जाता है कि वे इसे हॉलीवुड की पॉपुलर सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से जोड़कर देख रहे थे। हालांकि, जब फिल्म के कॉन्सेप्ट पर काम पूरा हुआ तो उन्होंने इस ट्रायोलॉजी को 'ब्रह्मास्त्र' नाम दिया।
और पढ़ें:
KGF: Chapter 2 के एक्टर मोहन जुनेजा के पास थी इतनी संपत्ति, जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।