होनेवाले दूल्हे के गानों पर ठुमके लगाएंगी आलिया तो इन गीतों पर थिरकेंगे रणबीर, कपल के संगीत में होगा धमाल

Published : Apr 09, 2022, 02:58 PM IST
होनेवाले दूल्हे के गानों पर ठुमके लगाएंगी आलिया तो इन गीतों पर थिरकेंगे रणबीर, कपल के संगीत में होगा धमाल

सार

लंबे वक्त तक डेट करने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट(Alia bhatt) सात फेरे लेने जा रहे हैं। इनकी शादी 17 अप्रैल को आरके हाउस में होने जा रही है। जिसकी तैयारी चल रही है।

मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir Kapoor Wedding) की शादी का डेट सामने आ चुके हैं। 17 अप्रैल को दोनों आरके हाउस में शादी के बंधन में बंधेंगे। जबकि 18 को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 13 या फिर 14 अप्रैल से शुरू होगा। मेहंदी और संगीत में आलिया और रणबीर अपने ही गाने पर थिरकते नजर आएंगे। दरअसल, होने वाले दूल्हा-दुल्हन के खुद की मूवी में इतने जोरदार गाने हैं कि शादी में उनका बजना तय है। आइए देखते हैं इनकी फिल्मों के वो गाने जिस पर जबरदस्त ठुमके लगाए जा सकते हैं...

आलिया भट्ट की पहली मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। इसमें एक गाना है 'राधा तेरी चुनरी'जिसमें वो गजब की डांस मूव्स दिखाती नजर आई थी। संगीत समारोह में इस गाने पर वो रणबीर के साथ परफॉर्मेंस करना तो बनता है। 

मेहंदी समारोह में आलिया अपनी लेटेस्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के डोलिडा सॉन्ग पर लोगों को नचवा सकती हैं।

वहीं 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 ' में 'हुकअप'सॉन्ग आलिया भट्ट या फिर रणबीर कपूर के बैचलर पार्टी में बज सकता है। 

शानदार मूवी का 'गुलाबो' सॉन्ग आलिया-रणबीर के कॉकेटल पार्टी में बजाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 

इसके अलावा भी आलिया के कई ऐसे गाने हैं जो इस खास मौके पर बजाई जा सकती है। बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म में तम्मा-तम्मा गाना, कपूर एंड सन्स मूवी का लड़की ब्यूटी फुल कर गई चुल गाना, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का गाना डी से डांस जैसे गाने हैं।

वहीं रणबीर कपूर की कई ऐसी मूवी है जिसके गाने अलग-अलग सेलिब्रेशन पर बजाए जा सकते हैं। 'क्यूटी पाई' सॉन्ग संगीत में बजाया जा सकता है। हल्दी सेरेमनी में 'ये जवानी है दीवानी' का कबीरा गाना भी बजाया जा सकता है।

रिसेप्शन में रणबीर का फिल्म 'जवानी है दीवानी' का गाना बदतमीज दिल बजाया जा सकता है। हर पार्टी में इस गाने को लोग बजाए बिना नहीं रहते हैं। 

और पढ़ें:

रणबीर की दुल्हन बनने से पहले आलिया भट्ट 6 बार शादी के जोड़े में आ चुकी हैं नजर,हर रंग में लगी परफेक्ट

मांग में सिंदूर भर करण कुंद्रा से अचानक मिलने पहुंच गईं तेजस्वी प्रकाश, एक्टर ने चौंक के पूछा ये सवाल

शादी पर Alia bhatt पहनेंगी होने वाली सास नीतू कपूर के गहने, निभाएंगी Kapoor खानदान की परंपरा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?