
मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir Kapoor Wedding) की शादी का डेट सामने आ चुके हैं। 17 अप्रैल को दोनों आरके हाउस में शादी के बंधन में बंधेंगे। जबकि 18 को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 13 या फिर 14 अप्रैल से शुरू होगा। मेहंदी और संगीत में आलिया और रणबीर अपने ही गाने पर थिरकते नजर आएंगे। दरअसल, होने वाले दूल्हा-दुल्हन के खुद की मूवी में इतने जोरदार गाने हैं कि शादी में उनका बजना तय है। आइए देखते हैं इनकी फिल्मों के वो गाने जिस पर जबरदस्त ठुमके लगाए जा सकते हैं...
आलिया भट्ट की पहली मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। इसमें एक गाना है 'राधा तेरी चुनरी'जिसमें वो गजब की डांस मूव्स दिखाती नजर आई थी। संगीत समारोह में इस गाने पर वो रणबीर के साथ परफॉर्मेंस करना तो बनता है।
मेहंदी समारोह में आलिया अपनी लेटेस्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के डोलिडा सॉन्ग पर लोगों को नचवा सकती हैं।
वहीं 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 ' में 'हुकअप'सॉन्ग आलिया भट्ट या फिर रणबीर कपूर के बैचलर पार्टी में बज सकता है।
शानदार मूवी का 'गुलाबो' सॉन्ग आलिया-रणबीर के कॉकेटल पार्टी में बजाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
इसके अलावा भी आलिया के कई ऐसे गाने हैं जो इस खास मौके पर बजाई जा सकती है। बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म में तम्मा-तम्मा गाना, कपूर एंड सन्स मूवी का लड़की ब्यूटी फुल कर गई चुल गाना, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का गाना डी से डांस जैसे गाने हैं।
वहीं रणबीर कपूर की कई ऐसी मूवी है जिसके गाने अलग-अलग सेलिब्रेशन पर बजाए जा सकते हैं। 'क्यूटी पाई' सॉन्ग संगीत में बजाया जा सकता है। हल्दी सेरेमनी में 'ये जवानी है दीवानी' का कबीरा गाना भी बजाया जा सकता है।
रिसेप्शन में रणबीर का फिल्म 'जवानी है दीवानी' का गाना बदतमीज दिल बजाया जा सकता है। हर पार्टी में इस गाने को लोग बजाए बिना नहीं रहते हैं।
और पढ़ें:
शादी पर Alia bhatt पहनेंगी होने वाली सास नीतू कपूर के गहने, निभाएंगी Kapoor खानदान की परंपरा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।