Shamshera: आखिर क्यों रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शमशेरा, वजह है हिला देने वाली

Published : Jul 22, 2022, 06:54 AM ISTUpdated : Jul 22, 2022, 06:55 AM IST
Shamshera: आखिर क्यों रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शमशेरा, वजह है हिला देने वाली

सार

रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की डिमांड तेजी से की जा रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) शुक्रवार को सिनेमाघरों हो रही है। हालांकि, रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर  Boycott Shamshera हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है। फिल्म में संजय दत्त के रोल को लेकर लोग आपत्ति जता रहे है। दरअसल, लोगों का कहना है कि संजय का जो फिल्म में किरदार दिखाया गया है, उससे हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है। आपको बता दें कि फिल्म में संजय एक खूंखार ब्रिटिश पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे है, जिसका नाम शुद्ध सिंह है। फिल्म में उनकी जो लुक दिखाया गया है, उसमें वे माथे पर तिलक और एक चोटी में नजर आ रहे है। बता दें कि यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं।

 

यूजर्स ने ऐसे किया शमशेरा को बायकॉट
सोशल मीडिया पर फिल्म शमशेरा की रिलीज से पहले ही लोग इसको बायकॉट कर रहे है। एक ने लिखा- हिंदू धर्म को अपमान करने वाली फिल्म को अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बॉलीवुड और शमशेरा को हम बायकॉट करते है। एक अन्य ने लिखा- बॉलीवुड का सिर्फ एक ही एजेंडा है, हिंदू धर्म और संस्कृति को तबाह करना। एक ने लिखा- बार-बार #बॉलीवुड खलनायकों को ब्राह्मण, साधु, संत, पुजारी के रूप में चित्रित करके हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है ... हिंदुत्व का यह मजाक बंद करो! #VaniKapoor #Shamshera #RanbirKapoor
#BoycottShamshera #BoycottBollywood #SanjayDutt. एक अन्य ने भड़ास निकालते हुए लिखा-  बार-बार हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा क्यों ले रहे हैं, कैसे हिंदुस्तान यानी हिंदुओं की भूमि में, वे इस भूमि के इतिहास और संस्कृति का अपमान कैसे कर सकते हैं। आखिर उनमें इतना दम कैसे आया। यह हमारी गलती है जब ये सब होने लगा तो हमने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, #BoycottShamshera. आपको बता दें कि जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, उस दौरान भी विवाद हुआ फिल्म को बायकॉट करने की डिमांड उठी थी।

 

4 साल बाद पर्दे पर दिखेंगे रणबीर कपूर
आपको बता दें कि रणबीर कपूर पिछले साल से सिल्वर स्क्रीन से गायब है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म संजू में नजर आए थे। राजकुमार हिरानी की यह फिल्म संजय दत्त की बायोपिक थी, जिसमें रणबीर ने संजय का किरदार निभाया था। वहीं, बात रणबीर के वर्कफ्रंट की करें तो वे अपने दोस्त अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में पत्नी आलिया भट्ट उनके साथ है। इसके अलावा वे एनिलम और डायरेक्टर लव रंजन की अनटाइटल फिल्म भी काम कर रहे है। 

 

ये भी पढ़ें
लगातार 4 सालों से पर्दे से गायब हैं रणबीर कपूर, करियर की 15 फिल्मों में से सिर्फ इतनी ही रही HIT

तो क्या इस वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहती ये 7 TV एक्ट्रेस, शादी के सालों बाद भी सूनी है गोद

1 बटन पर टीका टॉप पहन आंख मारने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किए 7 बेडरूम PHOTOS, फैन्स बोले- So Sexy

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?