आ गई 'ब्रह्मास्त्र' की OTT रिलीज डेट, लेकिन यह क्या प्रमोशन के नाम पर भड़क गए रणबीर कपूर!

'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, सौरव गुर्जर और नागार्जुन अक्किनेनी की भी अहम भूमिका है। सिनेमाघरों में यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज हुई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (Brahmastra Part One : Shiva) सिनेमाघरों में सक्सेसफुल होने के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म की थिएटर रिलीज की तरह ही एक्टर्स ने इसकी OTT रिलीज का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। लेकिन अलग अंदाज में। आलिया भट्ट ने बुधवार को रणबीर कपूर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे प्रमोशन के नाम पर भड़कते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, "हार्ड फैक्ट्स।  ब्रह्मास्त्र हॉटस्टार पर आ रही है।"

वीडियो में क्या कह रहे रणबीर?

Latest Videos

वीडियो देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। इस दौरान वे कह रहे हैं, "नहीं भाई, हो गया। मैंने कर दिया। मैंने कर दिया ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन, आई एम डन विद अयान मुखर्जी। 'ब्रह्मास्त्र' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है तो उसका मतलब क्या है? प्रमोशन। मोर प्रमोशन, मोर प्रमोशन, मोर..मोर...मोर...मोर...मोर प्रमोशंस। इतना तो आलिया ने फिल्म में शिवा, शिवा नहीं बोला होगा। भूत डांस करके भूत बन चुका हूं मैं। आलिया की आवाज़ बैठ चुकी है हर इवेंट पर केसरिया गाते-गाते। 150 ड्रोंस उड़ा दिए, 250 लड्डू बांट दिए। अब क्या करूं? सबके घर जाऊं, स्पेशली सबको बोलूं कि देवियों सज्जनों हमारी पिक्चर ब्रह्मास्त्र डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। प्लीज देखिए, प्लीज देखिए, लाइट आ रही है, लाइट आ रही है। लाइट आ रही है। लाइट आ चुकी है। हैप्पी दिवाली। ब्रह्मास्त्र मॉन्स्टर हिट है। और ये क्या?अयान को लगता है कि ब्रह्मास्त्र के प्रमोशंस के अलावा मेरी कोई लाइफ ही नहीं है। बाप बनने वाला हूं, मेरी जिंदगी बहुत बड़ा लम्हा है।"

रणबीर की बात पूरी होती, उससे पहले ही उनके पास अयान मुखर्जी का फोन आ जाता है और वे एकदम भीगी बिल्ली बन जाते हैं। रणबीर कहते हैं, "हां अयान। हम जरूर प्रमोशन करेंगे। करेक्ट। जस्ट डू इट। सबको देखनी पड़ेगी ब्रह्मास्त्र, राइट। ओके। यस सर, थैंक यू सर।" इसके बाद रणबीर फोन रखते है और कुशन उठाकर जोर-जोर से अपने सिर पर मारते हैं।"

410 करोड़ में बनी फिल्म

 लगभग 410 करोड़ रुपए में बनी 'ब्रह्मास्त्र' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 430 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।  OTT प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म 4 नवम्बर को रिलीज होने जा रही है।

और पढ़ें...

232 करोड़ कमाने वाली 'कांतारा' देख खड़े हुए रजनीकांत के रोंगटे, फिल्म को लेकर कह दी यह बड़ी बात

श्रीदेवी ने कर दिया था बोनी कपूर को उनके सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर, बेटी जान्हवी ने किया खुलासा

SHOCKING: 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस को एक्स-बॉयफ्रेंड ने दी थी इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की धमकी

राधिका आप्टे ने ठुकराए सेक्स कॉमेडी फिल्मों के ऑफर, खुद बताया आखिर क्यों लिया यह फैसला?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December