Asianet Movie Review : 'शमशेरा' में रणबीर कपूर पर भारी पड़े संजय दत्त, वीएफएक्स ने डाली फिल्म में जान

यशराज बैनर की मच अवेटेड पीरियड एक्शन फिल्म 'शमशेरा' देशभर के थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इसके जरिए रणबीर कपूर की चार साल बाद पर्दे पर वापसी हो गई है। जानिए कैसी है यह फिल्म और इसे क्यों देखना चाहिए...

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी एक ऐसे डकैत और उसके बेटे के बारे में है जो अपने कबीले के लोगों को अंग्रेजों की कैद से आजाद करवाते हैं। यहां जानिए कैसी है फिल्म...

एशियानेट रेटिंग3.5/5
डायरेक्शनकरण मल्होत्रा
स्टार कास्टरणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर, रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला आदि
प्रोड्यूसरआदित्य चोपड़ा
म्यूजिक डायरेक्टरमिथून
जॉनरपीरियड-एक्शन


कहानी
फिल्म की कहानी काजा नाम के काल्पनिक शहर पर आधारित है। इस शहर के लोग शुद्ध सिंह (संजय दत्त) के जुर्मों का शिकार हैं। वहीं, शमशेरा (रणबीर कपूर) एक खूंखार डकैत है, जो लोगों को इन जुर्मों से आजाद कराना चाहता है। फिल्म की शुरुआत होती है बल्ली (शमशेरा का बेटा) के किरदार से जो शुद्ध सिंह की कैद में है। वह वहां से अपने कबीले के लोगों को छुड़वाना चाहता है पर उसके लिए उसका खुद कैद से बाहर निकलना जरूरी है। जैसे-तैसे वह अंग्रेजों की कैद से बाहर निकल कर शहर पहुंचता है और वहां जाकर डकैती करके सोना इकट्ठा करना शुरू करता है। वह शमशेरा बनकर डकैतियां करता है ताकि उस चुराए हुए सोने के बदले में अपने कबीले के लोगों को संजय दत्त और अंग्रेजों के चंगुल से छुड़वा सके। इसके बाद कहानी फ्लैशबैक में जाती है और बल्ली को अपने पिता शमशेरा के बारे में पता चलता है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी। 

Latest Videos

एक्टिंग
एक्टिंग की बात करें तो रणबीर कपूर पूरे टाइम स्क्रीन पर जबरदस्त नजर आए हैं। उन्होंने पिता और बेटे दोनों का किरदार बखूबी निभाया है। एक्शन सीन्स में भी वे दमदार नजर आए हैं। संजय दत्त यहां 'अग्निपथ' की तरह लीड एक्टर पर भारी पड़े हैं। फिल्म के कुछ सीन्स में वे रणबीर पर भी भारी नजर आते हैं। वाणी कपूर का काम सिर्फ आइटम नंबर्स और रोमांटिक सॉन्गस तक ही सीमित है। बेशक वे कमाल की एक्ट्रेस हैं लेकिन इस फिल्म में उनके पास करने के लिए बहुत ज्यादा स्कोप नहीं है। साथी कलाकारों में सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और बल्ली की टीम के साथी कलाकारों का काम बढ़िया रहा है। 

डायरेक्शन
डायरेक्शन की बात करें तो और करण मल्होत्रा ने इससे पहले 'अग्निपथ' बनाई थी जिसमें उन्होंने संजय दत्त को बहुत ही क्रूर दिखाया था। उन्होंने इस फिल्म को भी डार्क बनाते हुए वैसा ही कुछ दोबारा करने की कोशिश की है और काफी हद तक सफल भी रहे हैं। बात करें पूरी फिल्म की तो कुछ सीन को छोड़ दिया जाए तो पूरी फिल्म बहुत अच्छी बन पड़ी है। करण ने फिल्म में वीएफएक्स का बहुत ही सलीके से और जबरदस्त यूज़ किया है। कुछ एक्शन सीन इस फिल्म में जान फूंकने का काम करते हैं।

म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक बहुत ही शानदार है। जहां जरूरत पड़ती है वहां यह फिल्म में जान डाल देता है। कुछ गाने यादगार हैं और लंबे समय तक याद रह सकते हैं। बेवजह कोई भी गाना फिट नहीं किया गया है। 

क्यों देखें 
रणबीर कपूर को अपने करियर के सबसे बेहतरीन किरदार में देखना चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर देखें। जानदार वीएफएक्स के साथ शानदार एक्शन सीन देखना हो तो फिल्म देखें। फिल्म में आपको रोमांस, कॉमेडी और एक्शन तीनों का फुल पैकेज मिलेगा। 

और पढ़ें...

Shamshera: आखिर क्यों रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शमशेरा, वजह है हिला देने वाली

'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह ने लगाई आग, 10 तस्वीरों में जानिए इवेंट की पूरी डिटेल

नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आ सकते हैं ऋतिक, दीपिका और रणबीर! जानिए कौन निभाएगा किसका किरदार

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट