500 वर्कर्स ने 4 महीने में तैयार की इस डकैत की दुनिया, 140 दिन शूटिंग-2.5 साल VFX वर्क के बाद तैयार हुई शमशेरा

Published : Jul 05, 2022, 05:44 PM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 05:54 PM IST
500 वर्कर्स ने 4 महीने में तैयार की इस डकैत की दुनिया, 140 दिन शूटिंग-2.5 साल VFX वर्क के बाद तैयार हुई शमशेरा

सार

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। जानिए इस फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने इसकी मेकिंग के बारे में क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. यशराज बैनर तले निर्मित और करण मल्होत्रा निर्देशित एक्शन फिल्म 'शमशेरा' तीन भाषाओं (हिंदी, तमिल और तेलुगु) में रिलीज होगी। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है। इसी बीच रिलीज हुए एक वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर करण ने फिल्म मेकिंग से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। करण ने बताया कि इस फिल्म के लिए शमशेरा की दुनिया को बनाने में कितना हार्ड वर्क लगा है। 

140 दिनों तक चली इस फिल्म की शूटिंग
करण बोले, ‘इस फिल्म को लेकर हमारा विजन क्लियर था। हम दर्शकों को कुछ ऐसा दिखाना चाहते थे जो उन्होंने आज से पहले सिनेमाई परदे पर न देखा हो। इसके लिए हमने पहले 1 साल तक तैयारी की और उसके बाद 4 महीने तक 'शमशेरा' का भारी-भरकम सेट बनाया। इस दौरान करीबन 500 लोगों ने क्रू मेंबर्स और सेट डिपार्टमेंट के साथ काम किया। इसके बाद 140 दिनों तक शूटिंग हुई और ढ़ाई साल वीएफएक्स वर्क में लगे। तब कहीं जाकर ‘शमशेरा’ की कहानी दर्शकों तक पहुंची है।’

इसमें लार्जर देन लाइफ किरदार हैं: संजय दत्त
वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय दत्त कहते हैं, ‘शमशेरा की अपनी एक अलग ही दुनिया है। सबसे खास बात यह है कि ये एक मास ओरिएंटेड फिल्म है जिसमें लार्जर देन लाइफ कैरेक्टर्स हैं और मुझे लगता है कि इसी वजह से यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।’ वहीं इस फिल्म के बारे में वाणी कपूर ने कहा, ‘यह वो दुनिया है जो बतौर एक्टर मैंने कभी एक्सप्लोर ही नहीं की थी। यह एक नया ही साम्राज्य है। इसमें ड्रामा है, रोमांस है, एंटरटेनमेंट है और अपना एक अलग ही एक्शन है। यह एक लार्जर देन लाइफ कहानी है जिसे बड़ी ही खूबसूरती से शूट किया गया है।’

डबल रोल में नजर आएंगे रणबीर कपूर
बात करें इस फिल्म तो इसकी कहानी 1880 के दशक में सेट है। कहानी एक ऐसे डकैट की है जो अपने कबीले के लोगों को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराता है। जहां रणबीर इसमें पहली बार पिता और पुत्र के डबल रोल में नजर आएंगे। वहीं संजय दत्त इसमें विलन दरोगा शुद्ध सिंह के रोल में हैं जो अंग्रेजों का मददगार है। वाणी इसमें रणबीर के लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर रही हैं जो कि एक डांसर है। तीनों के अलावा फिल्म में रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला, आशुतोष राणा और त्रिधा चौधरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

500 करोड़ बजट वाली फिल्म से रिलीज हुआ एक और पोस्टर, पहली बार योद्धा के रोल में नजर आएगा साउथ का यह सुपरस्टार

कनाडा के मंत्री विक्टर फेडेली ने कपिल शर्मा से की मुलाकात, बैकस्टेज तस्वीरें हुई वायरल

'All of us are Dead' से लेकर ‘Thirty Nine’ तक, ये हैं इस साल अब तक के टॉप 5 कोरियन ड्रामा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 को टक्कर देने आ रही Mardaani 3, रानी मुखर्जी की फिल्म ने की इतनी Advance Sells
Border 2 Day 7 Collection: सनी देओल का बॉक्स ऑफिस तूफान! 7 दिन में ‘बॉर्डर 2’ 300 करोड़ पार