रणबीर कपूर करना चाहते हैं पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम, भड़के लोग बोले- वहीं चले जाओ

Published : Dec 11, 2022, 07:00 PM ISTUpdated : Dec 11, 2022, 07:37 PM IST
रणबीर कपूर करना चाहते हैं पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम, भड़के लोग बोले- वहीं चले जाओ

सार

रणबीर कपूर ने कहा कि आर्टिस्ट को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। उनकी इच्छा है कि वो पाकिस्तानी कलाकारों के साथ भी काम करें। हालांकि रणबीर के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor wants to work with Pakistani actors  । बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल ( Red Sea Film Festival ) में शिरकत की है। इस समारोह में रणबीर कपूर ने पाक एक्टर फवाद खान की सुपरहिट फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के क्रू मेंबर को बधाई  भी दी है। रणबीर कपूर यहीं नहीं रुके उन्होंने पाक के फिल्म स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने की इच्छा जताई है। 

रणबीर कपूर के बयान की हो रही आलोचना

इस दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि आर्टिस्ट को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। उनकी इच्छा है कि वो पाकिस्तानी कलाकारों के साथ भी काम करें ।  हालांकि रणबीर के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। आने वाले दिनों में इस पर विवाद बढ़ सकता है । 

कला को सीमाओं में बांधना संभव नहीं रणबीर
 ब्रम्हास्त्र स्टार ने रणबीर कपूर ने  जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के जीक्यू मीट एंड ग्रीट सेग्मेंट में पार्टीसिपेट किया  है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे किसी पाकिस्तानी मूवी में काम करने के लिए इच्छुक हैं । उनसे पूछा गया कि यदि मौका मिलेगा तो क्या वे पाकिस्तानी मूवी में काम करेंगे, इस पर आलिया के पति ने सपाट जवाब देते हुए कहा कि  हां, मैं बिल्कुल काम करना चाहूंगा। इस दौरान उन्होंने मौला जट्ट की जमकर तारीफ  करते हुए टीम को बधाई भी दी है।

रणबीर कपूर के बयान पर लोगों का रिएक्शन
रणबीर कपूर का ये बयान सुनकर लोगों  में भारी नाराजगी है । एक नेटीजन्स ने कहा, वाकई में अगर पाकिस्तान से आपको इतनी ही हमदर्दी है तो आप वहां ही क्यों नहीं चले जाते हैं। हमें भारत में ऐसे लोगों की जरुरत ही नहीं है। रणबीर के बयान के बाद लोगों में भारी नराज़गी है।

रणबीर के फेवरेट है फवाद खान
भारत की सिनेमा से जुड़ी एक कंपनी पाकिस्तानी मूवी द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को देश में रिलीज करने की तैयारी कर रही है । वहीं महाराष्ट्र बेस्ड मनसे पार्टी के नेता अमेय खोपकर ने इस पर चुनौती देते हुए कहा था कि वो  इस मूवी को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए फवाद खान के लिए उन्होंने कहा था कि जिन्हें उनसे हमदर्दी है वो पाकिस्तान जाकर फिल्म देख सकते हैं। वहीं रणबीर कपूर तो फवाद खान के बड़े फैन हैं, वे इस समय उनके  गुणगान करने में भी जुटे हुए हैं, इससे पहले वे ऐ दिल है मुश्किल में उनके साथ काम कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - 
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन!

XXX Star आभा पॉल ने शेयर की सेक्सी रील, वीडियो में देखें 'गंदी बात' वाला अंदाज़
Vicky- Katrina wedding anniversary : विक्की कौशल का घर वाला डांस, कैटरीना कैफ की छूटी हंसी !

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई