रंगीला गर्ल Urmila Matondkar हुईं कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- जो भी मेरे कान्टैक्ट में आए वो अपना टेस्ट करा लें

Published : Oct 31, 2021, 01:50 PM IST
रंगीला गर्ल Urmila Matondkar हुईं कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- जो भी मेरे कान्टैक्ट में आए वो अपना टेस्ट करा लें

सार

बॉलीवुड की रंगीला गर्ल (Rangeela Girl) यानी उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) कोरोना (Corona) पॉजिटिव हो गई हैं। उर्मिला ने इसकी जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दी।

मुंबई। बॉलीवुड की रंगीला गर्ल (Rangeela Girl) यानी उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) कोरोना (Corona) पॉजिटिव हो गई हैं। उर्मिला ने इसकी जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दी। उर्मिला फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने लोगों से सावधान रहने के साथ ही बेहद सतर्कता के साथ सुरक्षित दिवाली मनाने की सलाह दी है। 

 

उर्मिला ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो फौरन अपना टेस्ट करा लें। इसके साथ ही सभी लोग दिवाली पर अपना ख्याल रखें। उर्मिला के फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं। 

 

कई सेलेब्स हो चुके हैं कोरोना संक्रमित : 
बता दें कि मुंबई में शनिवार को कोरोना के 300 से ज्यादा केस आए थे। शहरभर में अभी तक 7,55,632 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। वहीं 16,244 की मौत हो चुकी है। उर्मिला से पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, वरुण धवन, सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, आमिर खान समेत कई एक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

उर्मिला ने 5 साल पहले की थी शादी : 
उर्मिला लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'ब्लैकमेल' में आइटम नंबर 'बेवफा ब्यूटी' में नजर आईं थीं। उन्होंने 3 मार्च, 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं। इसमें वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे। मोहसिन, कश्मीर की बिजनेस फैमिली से हैं। उर्मिला ने बड़े घर की बेटी, डकैत, चमत्कार, द्रोही, कानून, रंगीला, जुदाई, दौड़, सत्या, मस्त, जंगली, तहजीब, एक हसीना थी, स्पीड जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें -

भाई Aryan Khan से मिलने छटपटा रही बहन, नहीं रूक रहे आंसू, इन 2 वजहों से जल्दी पहुंचना चाहती है घर

KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात

जेल से रिहा होने के बाद भी आजाद नहीं हुए Aryan Khan, यहां रहेंगे बंद, पालन करने होंगे ये 3 सख्त रूल

आखिर क्यों Katrina Kaif ने Vicky Kaushal संग शादी को लेकर साध रखी है चुप्पी, क्या ये एक्टर है वजह

ऑर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद देखें Aryan Khan की लेटेस्ट 8 तस्वीरें, चेहरे पर उदासी और झुकी नजरें

Vinod Mehra Death Anniversary: शादीशुदा होने के बाद भी इस हीरोइन पर आया दिल, जिंदगीभर रहा विवादों में

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?