
मुंबई. पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर यह खबर जोरों पर है कि इन्होंने नए-नए घर खरीदे है। इसी लिस्ट में अब रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का नाम भी जुड़ गया है। खबरों की मानें तो रानी ने हाल ही में मुंबई में 7 करोड़ रुपए का एक अपार्टमेंट खरीदा है। ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहने वाली रानी ने रुस्तमजी पैरामाउंट, खार पश्चिम, मुंबई में एक नया अपार्टमेंट लिया है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इसी साल 31 मार्च को लीड फाइनल की थी और अपार्टमेंट को महीनों बाद 15 जुलाई को रजिस्टर करवाया था। बता दें कि रानी का यह अपार्टमेंट 22वीं मंजिल पर स्थित है। यह करीब 1485 स्क्वेयर फीट में फैला है। इस अपार्टमेंट के साथ उन्हें 2 गाड़ियों के पार्किंग भी मिली है। उनके अपार्टमेंट से अरब सागर का नजारा भी दिखता है। हालांकि, रानी की तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी अकेली नहीं है जिन्होंने इस बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है। हाल ही में खबर आई थी कि टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने भी इसी अपार्टमेंट में एक घर खरीदा है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा ने इसके लिए करीब 6 करोड़ रुपए जमा किए हैं। उन्होंने जून में ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। उनका घर 16 वीं मंजिल पर है। बात रानी के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वे आखिरी बार फिल्म मर्दानी 2 में नजर आई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 है। इसमें उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में है।
इन सेलेब्स ने भी खरीदा नया आशियाना
आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान खबर आई थी बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने नए घर खरीदे थे। इनमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन से लेकर अर्जुन कपूर और सनी लियोनी तक के नाम शामिल है। बता दें कि इसी साल अप्रैल में अमिताभ बच्चन ने सनी लियोनी के पड़ोस में 5184 स्क्वेयर फीट का नया बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपए है। वहीं, अजय देवगन ने भी जुहू में नया बंगला खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट की मानें को उन्होंने ये बंगला करीब 65 करोड़ में खरीदा है। वहीं, जाह्नवी कपूर ने भी कुछ महीने पहले 39 करोड़ रुपए में एक अपार्टमेंट खरीदा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।