
मुंबई। बॉलीवुड में यूं तो कई सेलेब्स के हमशक्ल हैं, लेकिन अब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की हमशक्ल भी सामने आ गई है। जी हां, इनका नाम है वार्क यिज (Pwark Yiz) जो कि K-Pop बैंड की बड़ी फैन हैं। वार्क अक्सर K-Pop के गानों पर वीडियो बनाती हैं और जब लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर देखा तो बताया कि आप सारा अली खान की हमशक्ल लगती हैं। इस पर वार्क यिज ने भी अब रिएक्ट किया है।
Pwark ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सारा की हमशक्ल कहने वाले लोगों को जबाब दे रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- वो कौन सी सेलिब्रिटी है जो तुम्हारी हमशक्ल है? मैं तब तक नहीं जानती थी कि सारा अली खान कौन है? जब तक कि मुझे कई टन कमेंट्स नहीं आ गए। Pwark ने आगे लिखा- मुझे लगता है लोग इसलिए कमेंट करते हैं क्योंकि हमारी आईब्रोज और नाक मिलती हैं।
Pwark की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो सारा अली खान की हमशक्ल हैं। एक यूजर ने कहा- मुझे कई दिनों से लगता तो था कि आप किसी की तरह लगती हैं। खैर, मुझे आज इसका पता चल गया है। एक और शख्स ने लिखा- आप यकीन करें कि आपके डांस मूव्स बेहतरीन हैं और आप भी बहुत खूबसूरत हो। बता दें कि कुछ दिनों पहले करिश्मा कपूर की हमशक्ल भी सामने आई थी। हिना खान नाम की यह लड़की कई वीडियो में करिश्मा कपूर की हमशक्ल लगती है। हिना ने करिश्मा के कई पुराने हिट गानों पर परफॉर्म करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार फिल्म कुली नंबर वन में दिखी थीं। वो जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इसके अलावा सारा अली खान डिस्कवरी प्लस के शो मिशन फ्रंटलाइन में भी नजर आने वाली हैं। कुछ दिनों पहले सारा अली खान की नाक में चोट लगने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।