
मुंबई। पोर्न कंटेंट केस (Porn Content Case) में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के अलावा इस मामले में अब तक कई लोगों का नाम सामने आ चुका है। इनमें गहना वशिष्ठ (Gehna Vasisth) के अलावा जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने शर्लिन के साथ कई घंटे की पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए थे। इन सबके बीच अब शर्लिन ने खुद अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वो राज कुंद्रा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के साथ फिल्म करने का सबूत भी दे दिया है।
शर्लिन ने राज कुंद्रा के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा- 29 मार्च, 2019 का दिन था। आर्म्स्प्राइम द्वारा आयोजित 'द शर्लिन चोपड़ा' ऐप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था। मेरे लिए यह एक नया अनुभव था क्योंकि पहले कभी किसी ऐप के साथ मैं जुड़ी नहीं थी। उम्मीद और जोश का माहौल था।
शर्लिन चोपड़ा के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- राज कुंद्रा क्या से क्या हो गया तेरे ऐप के चक्कर में। वहीं एक और शख्स ने लिखा- और तुमने कपड़े क्यों उतारे फिर। अगर अभी विरोध कर रही हो तो तब क्यों नहीं किया। तुम एक मतलबी औरत हो।
वहीं, एक शख्स ने तो इस फोटो पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उसने लिखा- मैं राज कुंद्रा का पक्ष नहीं ले रहा लेकिन गौर से देखो साफ पता चल रहा है कि ये फोटो एडिटिंग की हुई है। इसमे कुंद्रा के पीछे देखो और फिर नीचे देखो तीनों की चप्पल जूते की परछाई में फर्क है। फिर कुंद्रा की दोनों हाथ की कलाई देखो।
शर्लिन चोपड़ा ने दी थी ये सफाई :
शर्लिन चोपड़ा ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि कुंद्रा ने कैसे उन्हें अंधेरे में रखा। शर्लिन के मुताबिक, राज कुंद्रा मेरे मेंटर थे। उन्होंने मुझे अंधेरे में रखकर शूट किया और कहा कि यह ग्लैमर के लिए है। उन्होंने यह भी कहा था कि न्यूड और पोर्न आज आम बात है और ये तो सभी कर रहे हैं। शर्लिन चोपड़ा ने कहा था कि मैंने आर्म्सप्राइम के साथ एग्रीमेंट साइन किया था और फिर वीडियो बनाने लगी थी। शुरुआत में मैंने ग्लैमरस वीडियो किए और फिर बोल्ड वीडियो करने लगी। आगे चलकर वह सेमी न्यूड हो गए और आखिर में मैंने पूरी तरह न्यूड वीडियो बनाए। मुझे कहा जाता था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।