इवेंट में पहुंचीं रानू मंडल का उड़ा मजाक तो शख्स ने दिया करारा जवाब, बोला-इंसान की पहचान रंग नहीं टैलेंट से

Published : Sep 11, 2019, 04:23 PM ISTUpdated : Sep 11, 2019, 06:14 PM IST
इवेंट में पहुंचीं रानू मंडल का उड़ा मजाक तो शख्स ने दिया करारा जवाब, बोला-इंसान की पहचान रंग नहीं टैलेंट से

सार

बता दें कि रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना पेट भरती थीं। रानू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गाने के बदले कोई उन्हें पैसे तो कोई बिस्किट का पैकेट या फिर कोई खाने की चीज दे देता था। बस इसी से वो अपना पेट भर लेती थीं। 

मुंबई। इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं सिंगर रानू मंडल बुधवार को फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं। इस दौरान रानू ने महरून कलर की साड़ी पहन रखी थी और उनके पास एक बड़ा सा कैरीबैग भी था। रानू के चेहरे पर फिल्म में गाना गाने की खुशी साफ झलक रही थी। रानू का फोटो सोशल मीडिया पर आते ही कुछ यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक शख्स ने लिखा- गोरी हो गई पहले से। इस पर एक अन्य शख्स ने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा- 'इंसान रंग से नहीं बल्कि टैलेंट से पहचाना जाता है'। 

हिमेश रेशमिया ने दिया रानू को मौका...
रेलवे स्टेशन पर 'इक प्यार का नगमा' गाने से फेमस हुईं रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। इसमें रानू ने 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाया है। हिमेश ने खुद इस गाने की रिकॉर्डिंग का वीडियो शेयर किया था। यह गाना रिकॉर्ड होते ही सुपरहिट हो गया और लोग इसे खूब सुन रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए हिमेश ने रानू मंडल को अच्छी-खासी फीस ऑफर की है।

 

कभी ऐसे पेट भरती थीं रानू मंडल...
बता दें कि रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना पेट भरती थीं। रानू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गाने के बदले कोई उन्हें पैसे तो कोई बिस्किट का पैकेट या फिर कोई खाने की चीज दे देता था। बस इसी से वो अपना पेट भर लेती थीं। रानू की किस्मत तब पलटी, जब एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में लता मंगेशकर की आवाज में गाए गाने 'एक प्यार का नगमा है' को गा रही थीं। 

 

वीडियो वायरल हुआ तो मिल गई रानू की बेटी...
रानू मंडल लता मंगेशकर के गाने 'एक प्यार का नगमा...' से फेमस हुई थीं। इस गाने के बाद उनके पास कई ऑफर्स आए, लेकिन उन्हें सबसे बड़ा तोहफा उनकी बेटी से मुलाकात के रूप में हुई। रानू अपने बेटी से पिछले 10 साल से दूर थीं और उससे किसी भी तरह का संपर्क नहीं था। लेकिन रानू के इस वायरल वीडियो ने मां-बेटी को मिलाने में मदद की। बेटी से मुलाकात के बाद रानू ने कहा था कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है, जिसे वे बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी।
 

PREV

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात