बाइक वाले ने रणवीर सिंह की कार को मारी टक्कर, नुकसान का जायजा लेने झटपट गाड़ी से उतरा एक्टर

Published : Oct 15, 2020, 08:53 PM IST
बाइक वाले ने रणवीर सिंह की कार को मारी टक्कर, नुकसान का जायजा लेने झटपट गाड़ी से उतरा एक्टर

सार

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) गुरुवार को मुंबई में एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए। हालांकि इस हादसे में न तो उन्हें, न सामने वाले को और ना ही गाड़ी को कोई बड़ा नुकसान पहुंचा है। दरअसल, रणवीर मुंबई के बांद्रा इलाके में थे, तभी उनकी कार से किसी बाइक वाले की टक्कर हो गई।

मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) गुरुवार को मुंबई में एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए। हालांकि इस हादसे में न तो उन्हें, न सामने वाले को और ना ही गाड़ी को कोई बड़ा नुकसान पहुंचा है। दरअसल, रणवीर मुंबई के बांद्रा इलाके में थे, तभी उनकी कार से किसी बाइक वाले की टक्कर हो गई। इसी दौरान मीडिया फोटोग्राफर ने वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टक्कर के बाद रणवीर सिंह अपनी कार से उतरकर देख रहे हैं कि कुछ ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है। 

 

हादसा तब हुआ, जब रणवीर डबिंग का काम पूरा करने के बाद घर लौट रहे थे और उनकी गाड़ी के पीछे आ रहा एक बाइक सवार मर्सडीज SUV से टकरा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर गाड़ी से उतरकर जाते हैं और कितना डैमेज हुआ है ये चेक करते हैं। ज्यादा कुछ नहीं हुआ, ये देखने के बाद रणवीर वापस गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं।

डबिंग का काम निपटा कर लौट रहे रणवीर स्पोर्टी लुक में दिखे। उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक टीशर्ट पर ब्लैक जैकेट पहनी हुई थी। रणवीर ने ब्लैक कैप पहनी हुई थी। फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर की दुर्घटना का ये वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड