
मुंबई. फिल्म 'मेहंदी' में रानी मुखर्जी के पति का किरदार निभाने वाले एक्टर फराज खान (faraaz khan) इन दिनों बेंगलुरु के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ब्रेन इनफेक्शन के बाद से उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बीते दिन खबर आई कि फराज की फैमिली उनके लिए ऑनलाइन फंड की डिमांड कर रही है। खबरों की मानों तो सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार फिर दरियादिली दिखात हुए फराज की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। बीते दिनों पूजा भट्ट (pooja bhatt) ने ट्वीट करके फैन्स से उनकी मदद करने की मांग की है ताकि इलाज के लिए फंड इकट्ठा हो सकें। बता दें कि फराज गुजरे जमाने के एक्टर यूसुफ खाने के बेटे हैं।
सलमान ने भरा बिल
बीते दिन फराज के बारे में जानकारी सामने आने पर, पूजा भट्ट ने फराज के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनकी मदद करने को कहा गया था। अब कश्मीरा शाह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि सलमान खान ने फराज के मेडिकल बिल का भुगतान कर दिया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद एक बार फिर फैन्स सलमान की तारीफ कर रहे हैं।
कश्मीरा ने शेयर की पोस्ट
सलमान के साथ फिल्म कहीं प्यार ना हो जाए में काम कर चुकीं कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की। उन्होंने सलमान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। फराज और उनके मेडिकल बिल का केयर करने के लिए शुक्रिया। 'फरेब' और 'गेम' के एक्टर फराज खान की स्थिति नाजुक है और सलमान उनकी मदद के लिए खड़े हैं, जैसे उन्होंने कई लोगों की मदद की है। मैं एक सच्ची प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगी। अगर लोगों को नहीं पसंद हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। आपके पास मुझे अनफॉलो करने की च्वॉइस है। मुझे लगता है कि वह सबसे सच्चे इंसान हैं, जिनसे मैं इंडस्ट्री में मिली हूं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।