बाइक वाले ने रणवीर सिंह की कार को मारी टक्कर, नुकसान का जायजा लेने झटपट गाड़ी से उतरा एक्टर

Published : Oct 15, 2020, 08:53 PM IST
बाइक वाले ने रणवीर सिंह की कार को मारी टक्कर, नुकसान का जायजा लेने झटपट गाड़ी से उतरा एक्टर

सार

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) गुरुवार को मुंबई में एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए। हालांकि इस हादसे में न तो उन्हें, न सामने वाले को और ना ही गाड़ी को कोई बड़ा नुकसान पहुंचा है। दरअसल, रणवीर मुंबई के बांद्रा इलाके में थे, तभी उनकी कार से किसी बाइक वाले की टक्कर हो गई।

मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) गुरुवार को मुंबई में एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए। हालांकि इस हादसे में न तो उन्हें, न सामने वाले को और ना ही गाड़ी को कोई बड़ा नुकसान पहुंचा है। दरअसल, रणवीर मुंबई के बांद्रा इलाके में थे, तभी उनकी कार से किसी बाइक वाले की टक्कर हो गई। इसी दौरान मीडिया फोटोग्राफर ने वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टक्कर के बाद रणवीर सिंह अपनी कार से उतरकर देख रहे हैं कि कुछ ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है। 

 

हादसा तब हुआ, जब रणवीर डबिंग का काम पूरा करने के बाद घर लौट रहे थे और उनकी गाड़ी के पीछे आ रहा एक बाइक सवार मर्सडीज SUV से टकरा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर गाड़ी से उतरकर जाते हैं और कितना डैमेज हुआ है ये चेक करते हैं। ज्यादा कुछ नहीं हुआ, ये देखने के बाद रणवीर वापस गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं।

डबिंग का काम निपटा कर लौट रहे रणवीर स्पोर्टी लुक में दिखे। उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक टीशर्ट पर ब्लैक जैकेट पहनी हुई थी। रणवीर ने ब्लैक कैप पहनी हुई थी। फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर की दुर्घटना का ये वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड