जयेशभाई का जोरदार खाना! मोहनथाल से लेकर कढ़ी तक, रणवीर सिंह ने उठाया पारंपरिक गुजराती थाली का लुत्फ

Published : May 13, 2022, 10:52 AM IST
जयेशभाई का जोरदार खाना! मोहनथाल से लेकर कढ़ी तक, रणवीर सिंह ने उठाया पारंपरिक गुजराती थाली का लुत्फ

सार

फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' के प्रमोशन के बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह गुजराती खाने का लुत्फ उठाते नजर आए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।  

फूड डेस्क: शानदार शुक्रवार, 13 मई को बॉलीवुड के बाबा यानी कि रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड मूवी 'जयेश भाई जोरदार' (Jayesh Bhai Jordaar) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि इस फिल्म को लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। लेकिन फिल्म के एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी मूवी को प्रमोट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गुजराती फैमिली और कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए रणवीर सिंह गुजरात पहुंचे। जहां पर उन्होंने गुजराती खाने का लुत्फ उठाया। इसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं जयेश भाई जोरदार का जोरदार खाना...

फिल्म जयेश भाई जोरदार को लेकर चर्चा में बने हुए रणवीर सिंह मूवी रिलीज से 1 दिन पहले गुजरात पहुंचे। जहां पर उन्होंने गुजराती जायंट थाली का लुत्फ उठाया। इसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है। जिसमें जयेश भाई जोरदार बड़ी सी गुजराती थाली का लुत्फ उठाते नजर आ रही हैं। इस थाली में बेसन गट्टे से लेकर कढ़ी और चूरमा-बाटी समेत 25 से ज्यादा गुजराती डिश शामिल हैं। लेकिन बॉलीवुड के बाबा को तो मोहनथाल सबसे ज्यादा पसंद आया। अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने यह बताया कि मोहनथाल सबसे बेस्ट है।

रणवीर सिंह की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके इस अंदाज को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन उनकी फिल्म को लेकर है जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसे लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' और 'केजीएफ 2' के बीच फंसकर रह जाएगी और दर्शकों का इसे इतना ज्यादा रिस्पांस नहीं मिलता नजर आ रहा है। वहीं इसके अगले हफ्ते कंगना रनौत की 'धाकड़' और 'भूल भुलैया-2' जैसी फिल्म भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में महज एक हफ्ते में जयेश भाई जोरदार क्या कमाल करती है यह देखने लायक होगा।

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2021 में रणवीर सिंह की फिल्म '83' सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। हालांकि, फिल्म फ्लॉप साबित हुई और फिल्म प्रोडक्शन पर खर्च हुए पैसे से भी कम कमाई कर पाई थी। वहीं, दूसरी ओर यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म से यशराज ग्रुप को भी काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इस बैनर की पिछली फिल्म बंटी बबली- 2 भी फ्लॉप रही थी। ऐसे में रणवीर सिंह और यशराज बैनर दोनों को एक बेहतरीन कैम बैक की जरूरत है। अब देखना यह होगा कि रणवीर सिंह स्टारर जयेश भाई जोरदार जो कि एक सामाजिक कन्या भ्रूण मसले पर बनी है और इसे कॉमेडी अंदाज में स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है वह दर्शकों को कितना अपनी और खींच पाती है।

ये भी पढ़ें :आखिर कौन है जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की बीवी, रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है एक्ट्रेस

फरहान अख्तर की बहन ने रणवीर सिंह को जानें क्यों कहा गिरगिट, सामने आ रही ये वजह

Jayeshbhai Jordaar: इस दिन रिलीज हो रही रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, कहानी से किरदार तक जानें सबकुछ

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई