83 Movie Box office Collection: दर्शकों के लिए तरस रही Ranveer Singh की फिल्म, चौथे दिन कमा पाई सिर्फ इतने

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 अब दर्शकों के लिए तरस रही है। 24 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म टिकट खिड़की पर दम तोड़ती नजर आ रही है। रिलीज के चौथे दिन तो फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 

मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 अब दर्शकों के लिए तरस रही है। 24 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म टिकट खिड़की पर दम तोड़ती नजर आ रही है। 83 की रिलीज से पहले मेकर्स और दर्शकों को ये उम्मीद थी कि क्रिकेट प्रेमी और रणवीर-दीपिका के फैंस तो इस फिल्म को देखने जरूर आएंगे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से फिल्म परफॉर्म कर रही है, उसे देख फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान हैं। करीब 125 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म 4 दिनों में अब तक महज 54 करोड़ रुपए ही कमा सकी है। 

चौथे दिन इतनी रही फिल्म की कमाई : 
83 के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्पेशल स्क्रीनिंग से लेकर अलग-अलग शोज में फिल्म को प्रमोट किया। लेकिन बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 7.29 करोड़ रहा। इससे पहले ओपनिंग डे पर फिल्म ने शुक्रवार को 12.64 करोड़, शनिवार को 16.95 करोड़ और रविवार को सिर्फ 17.41 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह 4 दिनों में फिल्म की कुल कमाई सिर्फ 54 करोड़ रुपए हुई है। 

Latest Videos

तो क्या इन वजहों घटी कमाई : 
- 83 फिल्म लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी। कोरोना के चलते फिल्म को देर से लाया गया। लेकिन हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है, जिसका असर थिएटर्स पर भी देखने को मिल रहा है। 
- इसके अलावा फिल्म की रिलीज ऐसे वक्त पर हुई, जब इसे साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) से कड़ी टक्कर मिली। साउथ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) की बड़ी फैन फॉलोइंग है। 
- फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई। इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। सभी बड़ी फिल्मों को इंटरनेट पर लीक करने वाली वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने 83 को भी लीक कर दिया है। बाकी कई वेबसाइट्स पर भी पूरी फिल्म HD प्रिंट में उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें :
3 दिन में सिर्फ इतने कमा पाई Ranveer Singh की फिल्म, 50 करोड़ भी नहीं जुटे

जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला