Jayeshbhai Jordaar 1st Day Collection:पहले दिन ही दर्शकों को तरसी रणवीर की फिल्म, कमाए सिर्फ इतने करोड़

Published : May 14, 2022, 05:56 PM ISTUpdated : May 14, 2022, 06:43 PM IST
Jayeshbhai Jordaar 1st Day Collection:पहले दिन ही दर्शकों को तरसी रणवीर की फिल्म, कमाए सिर्फ इतने करोड़

सार

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार की ओपनिंग निराशाजनक रही है। फिल्म कमाई के मामले में पहले दिन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। इससे पहले रणवीर की ही फिल्म 83 ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 

Jayeshbhai Jordaar First Day Collection: रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर मूवी जयेशभाई जोरदार ओपनिंग डे पर ही कमजोर पड़ती नजर आई। मेकर्स को उम्मीद दी कि इस हफ्ते किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने का फायदा जयेशभाई जोरदार को मिलेगा, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आया। शुक्रवार 13 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में उत्साह नजर नहीं आया, यही वजह है कि फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह रणवीर की पिछली फिल्म 83 के कलेक्शन से 4 गुना कम है। 83 ने पहले दिन 12.64 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि, माना जा रहा है कि वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर जयेशभाई जोरदार की कमाई में तेजी देखने को मिल सकती है। लेकिन ओपनिंग डे के आंकड़े थोड़े निराशाजनक हैं। बता दें कि फिल्म को वर्ल्डवाइड 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इनमें भारत में 2250 जबकि ओवरसीज 1250 स्क्रीन्स मिली हैं।  

75 करोड़ में बनी है जयेशभाई जोरदार : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयेशभाई जोरदार का बजट करीब 50-55 करोड़ है। वहीं फिल्म के प्रमोशन पर भी 15-20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस लिहाज से यह फिल्म अभी अपनी लागत निकाल पाने से भी बहुत दूर है। बता दें कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा भारी पड़ रहा है। बाहुबली, केजीएफ, पुष्पा, RRR और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों की कमाई इस बात का सबूत है कि लोगों का रुझान अब साउथ की फिल्में की ओर बढ़ रहा है। 

ऐसी है फिल्म की कहानी : 
जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) गुजराती बैकग्राउंड पर बनी फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह ने बोमन ईरानी के बेटे का रोल निभाया है। बोमन ईरानी गांव के सरपंच हैं जिनका इकलौता बेटा जयेश है। जयेशभाई एक लड़की के पिता हैं, लेकिन उनके घरवाले चाहते हैं कि खानदान को आगे बढ़ाने के लिए एक बेटा हो जाए। इसी दौरान जयेशभाई की पत्नी मुद्रा (शालिनी पांडे) दोबारा प्रेग्नेंट होती है। इस पर सरपंच बहू के होनेवाले बच्चे का लिंग परीक्षण करवाता है। इसके बाद सरपंच को उस वक्त बड़ा झटका लगता है, जब पता चलता है कि मुद्रा एक बार फिर बेटी की मां बनने वाली है। 

ये भी पढ़ें : 
मिलिए जयेशभाई जोरदार की ऑनस्क्रीन वाइफ से, कुछ ऐसी है मूवी की बाकी स्टारकास्ट
Jayeshbhai Jordaar Songs:इन 5 खूबसूरत गानों से सजी है रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, क्या आपने सुने?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?