
एंटरटेनमेंट डेस्क. शनिवार को बेंगलुरु में दसवें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) का आयोजन किया गया। दो दिन तक चलने वाले इस अवॉर्ड शो की पहली रात सुपरस्टार यश, अल्लू अर्जुन, कमल हासन और विजय देवरकोंडा जैसे सेलेब्स ने शिरकत की। इसी इवेंट में बॉलीवुड से एक्टर रणवीर सिंह भी पहुंचे। चूंकि रणवीर इवेंट में अचानक पहुंचे ऐसे में उन्हें वहां देखकर रेड कारपेट पर भारी भीड़ लग गई। फैंस भी यहां उन्हें देखकर उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच एक फैन ने गलती से रणवीर के गाल पर थप्पड़ मार दिया। हालांकि, इस दौरान रणवीर को ज्यादा चोट नहीं लगी और अच्छी बात यह थी कि इस धक्का-मुक्की के बीच भी वे फूल बने रहे। पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां देखें पूरा वीडियो...
अनएक्सपेक्टेड थी उनकी एंट्री
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर के कई युवा फैंस उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए जिद कर रहे हैं। रणवीर की अनएक्सपेक्टेड एंट्री ने रेड कारपेट इवेंट में एकदम से बवाल मचा दिया। रणवीर को देखते ही साथ फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनकी तरफ भागे और इसी दौरान धक्का-मुक्की में रणवीर को यह थप्पड़ पड़ गया। हालांकि, थप्पड़ खाने के बाद रणवीर का रिएक्शन थोड़ा अजीब सा था पर सही वक्त पर उन्होंने अपने इस गुस्से को कंट्रोल कर लिया।
सोशल मीडिया पर हुई इस जेस्चर की तारीफ
इसके अलावा सोशल मीडिया पर रणवीर का एक और वीडियो वायरल है। इस वीडियो में भीड़ के बीच खड़ी एक महिला लोगों से चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी कि उसके साथ बच्चे भी हैं इसलिए धक्का-मुक्की ना की जाए पर कोई सुन नहीं रहा था। इसी बीच रणवीर भीड़ के बीच से जगह बनाकर उस महिला और उसके बच्चों तक पहुंचते हैं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं। रणवीर के इस जेस्चर की उनके फैंस बड़ी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में रणवीर को मोस्ट पॉपुलर हिंदी एक्टर इन साउथ इंडिया वोट से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें...
SIIMA Awards 2022: बॉलीवुड से पहुंचे रणवीर और रिया, सबसे धांसू रही यश की एंट्री, देखें तस्वीरें
दंगल-संजू-धूम 3 से आगे निकली Brahmastra, जानें कितना रहा रणबीर कपूर की मूवी का 1st वीकेंड कलेक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।