रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर दायर एनजीओ यूथ अगेंस्ट क्राइम की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि बिना डिस्क्लेमर भ्रूण लिंग परीक्षण वाला सीन नहीं दिखाया जा सकता।
दिल्ली. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की नई फिल्म 'जयेशभाई जोरदार'(Jayeshbhai Jordaar) 13 मई को रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म के भ्रूण लिंक परीक्षण वाले सीन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने महत्पूर्ण टिप्पणी की है। हाईकोर्ट का कहना है कि बिना किसी डिस्क्लेमर के ऐसा सीन नहीं दिखाया जा सकता।
क्या है मामला?
दरअसल, एनजीओ यूथ अगेंस्ट क्राइम ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद भ्रूण लिंग परीक्षण वाले सीन पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। एनजीओ की ओर से उनके वकील पवन प्रकाश पाठक ने कहा है, "अल्ट्रासाउंड क्लिनिक वाले सीन में खुले तौर पर बिना किसी सेंसर के भ्रूण लिंग परीक्षण की अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजी का प्रचार किया गया है और प्री-कन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक (PC & PNDT) एक्ट के सेक्शन 3, 3A, 3B, 4, 6 & 22 के अंतर्गत इसकी अनुमति नहीं है।" NGO की ओर से फिल्म से यह सीन हटाने की मांग की गई है।
याचिकाकर्ता के मुताबिक, हालांकि फिल्म 'बेटी बचाओ' का संदेश देती है और यह कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ है। फिर भी इसका ट्रेलर भ्रूण लिंग परीक्षण की अल्ट्रासाउंड टेक्निक का प्रचार करता है। वहीं सुनवाई के दौरान मेकर्स के वकील ने दलील दी कि इस सीन को दिखाते समय उन्होंने डिस्क्लेमर लगाया है। जवाब में हाईकोर्ट की बेंच की ओर से कहा गया कि डिस्क्लेमर बमुश्किल ही दिखाई देता है। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स के वकील को निर्देशित किया कि या तो आप निर्देश लें अन्यथा हमें इस पर रोक लगानी पड़ेगी। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने फिल्म के मेकर्स को वह हिस्सा दिखाने के लिए कहा है, जिस पर विवाद हो रहा है। याचिका पर अगली सुनवाई 10 मई को होगी।
क्या है सीन में?
फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए सीन के मुताबिक, जयेशभाई जोरदार (रणवीर सिंह) के पिता अपनी बहू को भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाते हैं। उनके मुताबिक, अगर बेटी पैदा हुई तो वह उसे जान से मार देंगे। बताते चलें कि जयेशभाई जोरदार की कहानी कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे को उजागर करती है। दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा शालिनी पांडे, बोमन ईरानी, रत्ना पाठक की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें...