
मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी 83 अपने बजट के मुताबिक कमाई करने में नाकामयाब रही है। 24 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर मेकर्स जितने उत्साहित थे, वो कमाई में बदलता नहीं दिख रहा है। पांचवे दिन फिल्म ने महज 6.70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस तरह से अब तक फिल्म की कुल कमाई 60 करोड़ पहुंची है। बता दें कि 125 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई है।
पांचवे दिन इतनी रही फिल्म की कमाई :
83 के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को टिकट खिड़की तक नहीं खींच पा रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, पांचवे दिन यानी मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 6.70 करोड़ रहा। इससे पहले ओपनिंग डे पर फिल्म ने शुक्रवार को 12.64 करोड़, शनिवार को 16.95 करोड़, रविवार को 17.41 करोड़ रुपए और सोमवार को 7.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह 5 दिनों में फिल्म की कुल कमाई सिर्फ 60.99 करोड़ रुपए ही पहुंची है।
तो क्या ये हैं 83 की कमाई घटने की वजह :
- 83 फिल्म लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी। कोरोना के चलते फिल्म को देर से लाया गया। लेकिन हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है, जिसका असर थिएटर्स पर भी देखने को मिल रहा है।
- इसके अलावा फिल्म की रिलीज ऐसे वक्त पर हुई, जब इसे साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) से कड़ी टक्कर मिली। साउथ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) की बड़ी फैन फॉलोइंग है।
- फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई। इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। सभी बड़ी फिल्मों को इंटरनेट पर लीक करने वाली वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने 83 को भी लीक कर दिया है। बाकी कई वेबसाइट्स पर भी पूरी फिल्म HD प्रिंट में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें :
Rajesh Khanna Birthday: जिस बंगले को भुतहा समझते थे लोग, उसके कारण सुपरस्टार बने Akshay Kumar के ससुर
छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत
Round Up 2021: हिना खान समेत टीवी की ये संस्कारी बहुएं हॉट अवतार में आईं नजर, बिकिनी पहन लगाई आग
मच्छरदानी जैसी ड्रेस पहने दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, एक यूजर बोला- अब बोरी भी नहीं बचेगी क्या
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।