Govinda पर फिदा हुए Ranveer Singh, पैरों पर गिरते हुए एक्टर ने कहा- ए चीची तू क्या है रे, देखें Video

Published : Dec 28, 2021, 09:50 PM IST
Govinda पर फिदा हुए Ranveer Singh, पैरों पर गिरते हुए एक्टर ने कहा- ए चीची तू क्या है रे, देखें Video

सार

द बिग पिक्चर' (The Big Picture) में नए साल पर धमाल मचाते हुए रणवीर सिंह और गोविंदा नजर आएंगे। शो के मंच पर दोनों जबरदस्त डांस के साथ-साथ कॉमेडी करते दिखाई देने वाले हैं। 

मुंबई. कलर्स टीवी (Colors Tv) पर साल 2022 की शुरुआत काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। क्योंकि ‘द बिग पिक्चर ’ (The Big Picture) के मंच पर डांसिंग स्टार गोविंदा (Govinda) आने वाले हैं। सुपरस्टार के साथ होस्ट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मंच पर आग लगाने वाले हैं। नए साल पर आने वाले इस एपिसोड का प्रोमो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है। गोविंदा को देखकर रणवीर सिंह फुल मूड में दिखाई देते हैं। उनके मंच पर पहुंचते ही एक्टर सष्टांग दंडवत प्रणाम करने लगते हैं। पैरों में पड़े रणवीर को गोविंदा बड़े प्यार से उठाते दिखाई देते हैं।

बता दें कि गोविंद अपने जमाने में अतरंगी कपड़े पहनने के लिए जाने जाते थे। वहीं आज के जमाने में रणवीर सिंह का फैशन सेंस चीची से एक लेवल ऊपर ही है। वो भी आए दिन कुछ ऐसा पहन लेते हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। 'द बिग पिक्चर' के प्रोमो में  रणवीर, गोविंदा का इंट्रोडक्शन देते हुए कह रहे हैं कि हम सबके न्यू ईयर को हैप्पी न्यू ईयर बनाने आ रहे हैं गोविंदा  इस दौरान 'यूपी वाला ठुमका' और 'आ आ ई ई' गाने पर गोविंदा और रणवीर जमकर डांस करते हुए और ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

गोविंदा का अंदाज देख घायल हुए दर्शक

इस बीच गोविंदा अपनी फिल्मों के कुछ मशहूर डायलॉग बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक प्रोमो में गोविंदा को देकर रणवीर कहते हैं, 'ए चीची तू क्या है रे।' जिसपर गोविंदा कहते हैं अपने आपको मुगले आजम हमको अनारकली समझ लिए हो क्या...कितना नचा रहे हो बे। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

गोविंदा का पूरा परिवार शो में आएगा नजर

गोविंदा के इस एपिसोड की शूटिंग नवंबर में पूरी हो चुकी थी, लेकिन मेकर्स ने पहले से ही तय किया था कि यह शानदार एपिसोड ‘न्यू ईयर’ के खास मौके पर पेश किया जाएगा। इस शो में एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा, बेटे यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा भी शामिल होंगी।

और पढ़ें:

RAJESH KHANNA BIRTH ANNIVERSARY: पहला सुपरस्टार जिसे देख लड़कियां हो जाती थी पागल, फोटो से कर लेती थी शादी

AMITABH BACHCHAN से लेकर शाहरुख खान तक ये सितारे आज करोड़ों में लेते हैं फीस,पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप

Kareena Kapoor के बाद अब Ranvir Shorey का बेटा भी Corona Positive, 2 TV एक्टर्स भी हो चुके संक्रमित

PREV

Recommended Stories

कौन सी हैं 2025 की 6 पॉपुलर बॉलीवुड रोमांटिक फिल्में, एक ने तो किया 300CR+ कमाई
Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर