रवीना टंडन को फैन ने भेजीं अश्लील तस्वीरें और खून की बोतल, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती

Published : Nov 07, 2022, 01:37 PM IST
रवीना टंडन को फैन ने भेजीं अश्लील तस्वीरें और खून की बोतल, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती

सार

रवीना टंडन ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक फैन उन्हें अपनी पत्नी और उनके बच्चों को अपना बच्चा मानने लगा था, जबकि एक अन्य फैन ने उनके पति की कार पर बड़ा सा पत्थर फेंक दिया था। मामले को संभालने के लिए उन्हें पुलिस का सहारा लेना पड़ा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन (Raveena Tandon) की मानें तो एक बार उनका एकफैन पागलपन की हद से इस कदर गुजर गया कि वह उन्हें ख़ून से भरी शीशियां, ख़ून से लिखे खत और अश्लील तस्वीरें भेजने लगा था।  एक्ट्रेस एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली के साथ घटे उस घटनाक्रम पर रिएक्शन दे रही हैं, जिसमें उनकी गैरमौजूदगी में उनके होटल रूम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया था। विराट के साथ घटी इस घटना की लगभग हर सेलेब्रिटी ने कड़ी निंदा की है।

रवीना ने सुनाई आपबीती

जब रवीना से इस घटना पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने बताया कि वे फैन्स के इस तरह के पागलपन की शिकार हो चुकी हैं। रवीना ने कहा, "गोवा से एक फैन था, जो यह मान चुका था कि उसकी शादी मुझसे हुई है। वह मुझे कोरियर से खून की बोतलें भेजता था। वह खून से ख़त लिखकर भेजता था और अश्लील तस्वीरें भी भेजता था। वह पूरी तरह यह मान चुका था कि उसकी शादी मुझसे हुई है और मेरे बच्चे असल में उसके बच्चे हैं।यह वाकई पागलपन और भयावह है।"

अनिल की कर पर फेंका पत्थर

रवीना ने आगे कहा, "एक अन्य इंसान था, जो मेरे घर के गेट पर आ गया था। वह मेरे घर के बाहर आकर बैठ गया। एक बार जब मेरे पति अनिल थडानी कार में जा रहे थे, तब उन पर एक बड़ा सा पत्थर फेंका गया।" रवीना के मुताबिक़, ये दो घटनाएं हैं, जो फैन्स से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, "मैं अनिल की सुरक्षा के लिए इस कदर डर गई थी कि मुझे पुलिस बुलानी पड़ी थी।"

क्या है विराट कोहली का का मामला?

हाल ही में विराट कोहली के होटल रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जो उनके ही किसी फैन ने चुपके से बनाकर साझा किया था। विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस घटना पर जमकर आपत्ति जताई थी। अनुष्का शर्मा ने वीडियो लीक करने वाले अनजान शख्स को फटकार लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि विराट और वे पहले भी फैन्स की वजह से परेशानी मे पड़ चुके हैं। लेकिन यह घटना सबसे घटिया है। विराट कोहली ने भी घटना की आलोचना करते हुए फैन्स से गुजारिश की थी कि वे लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखें और उन्हें मनोरंजन का साधन ना समझें। (पढ़ें पूरी खबर)

रवीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

बात रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की करें तो उन्हें पिछली बार कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' में देखा गया था, जो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'घुड़चढ़ी' है, जिसमें संजय दत्त उनके हीरो होंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है।

और पढ़ें...

30 साल बाद अपनी उसी दुनिया में लौट रहा बॉलीवुड का यह एक्टर, जहां से की थी करियर की शुरुआत

'दृश्यम 2' की एक्ट्रेस को शादी होते ही मिला इतना महंगा तोहफा कि कीमत में बन जाएं 'कांतारा' जैसी 2 फ़िल्में

साउथ इंडियन सिनेमा की हिट मशीन हैं 'बाहुबली' की देवसेना, 7 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म

आलिया भट्ट मां बनीं तो करन जौहर ने खुद को बताया नाना, लोग बोले- और एक नेपो किड आ गया

 

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण