Rekha मेरे पति की जिंदगी में मरते दम तक रही, Vinod Mehra की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

विनोद मेहरा की पत्नी किरण मेहरा ने अपने पति और रेखा के अफेयर को लेकर कई सारे खुलासे एक इंटरव्यू के दौरान किए। उन्होंने कहा- मेरे पति की जिंदगी में जो शख्स आखिरी वक्त तक रहा वो रेखा थी।

मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपने लव-अफेयर के लिए अभी भी जानी जाती है। इंडस्ट्री में उनका नाम कईयों के साथ जुड़ा। इन्हीं में से एक रहे विनोद मेहरा (Vinod Mehra)। विनोद अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन सालों बाद उनकी पत्नी किरण मेहरा ने अपने पति और रेखा के अफेयर को लेकर कई सारे खुलासे एक इंटरव्यू के दौरान किए। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान किरण से उनके पति की अन्य के साथ रिलेशनशिप को लेकर कई सारी बातें पूछी। उन्होंने रेखा के सवाल पर जवाब देते हुए कहा- मेरे पति की जिंदगी में जो शख्स आखिरी वक्त तक रहा वो रेखा थी। वो हमारी फैमिली मेंबर की तरह थी। वो एक बेहतरीन इंसान है और प्यारी है। हालांकि, उन्होंने हमारी शादी अटैंड नहीं की थी। अगर मैं आज भी उनसे मिलती हूं तो उन्हें कसकर गले लगाना नहीं भूलती। मैं उनकी मां और बहनों के बारे में भी जानती हूं। 


ऐसे हुई थी किरण की विनोद मेहरा से शादी
किरण मेहरा ने अपनी शादी को लेकर कहा- वो मुझसे 20 साल बड़े थे। मैं अपने घर में सबसे छोटी थी और विनोद से शादी करना चाहती थी। लेकिन मेरे पिता इस बात के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। उन्होंने हमारी शादी न हो इसके लिए सबकुछ किया। उन्होंने मुझे इस शादी से बचाने के लिए इंडिया से बाहर ले जाने तक का इंतजाम कर लिया था। फ्लाइट के टिकट तक बुक करवा दिए थे, लेकिन कहते है ना जोड़ियां तो ऊपर वाला ही बनाता है और ऐसा ही हुआ। हमने 1988 में शादी की थी। बता दें कि 1990 में विनोद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 

Latest Videos


पति ने खुद बताया था सबकुछ
इस बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया विनोद मेहरा की जिंदगी में आई औरतों के बारे में तो इस पर भी किरण ने कहा कि उन्होंने मेरे बिना पूछे ही अपने बारे में सबकुछ बता दिया था। उन्होंने कहा कि वे सारे लोग उनके जीवन का हिस्सा थे लेकिन वो अब मेरे साथ रहना चाहते हैं। इसके बाद मैंने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा। मैं उनकी निजता का सम्मान करती हूं। जब कोई अपने बारे में सबकुछ खुद ही बता रहा है तो क्यों उसकी तह में जाना है। 


सास ने दी थी गालियां
कहा जाता है कि रेखा ने विनोद मेहरा से शादी की थी। वे अपने ससुराल भी गई थी लेकिन उनकी सास ने उन्हें मारने के लिए चप्पल निकाल ली थी और गालियां भी दी थी। रेखा ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। उनकी लाइफ पर राइटर यासीर उस्मान ने किताब लिखी है, जिसका नाम रेखा : एन अनटोल्ड स्टोरी। इस किताब में रेखा की लाइफ से जुड़े कई किस्से पढ़ने को मिलते हैं। रेखा के हवाले से किताब में लिखा है कि जब विनोद मेहरा से शादी करके वे उनके घर गई थीं तो सास ने उन्हें घर के अंदर तक नहीं आने दिया था। सास ने उनका स्वागत चप्पल और गालियों से किया था। ये सब देखकर रेखा बेहद दुखी हो गई थीं और विनोद ने उन्हें अपने घर से जाने को कह दिया था। किताब में विस्तार से लिखा है कि जब कोलकाता में शादी करने के बाद रेखा, विनोद मेहरा के घर आईं तो विनोद की मां कमला मेहरा ने गुस्से में आकर रेखा को मारने के लिए अपनी चप्पल निकाल ली थी। जैसे ही रेखा अपनी सास के पैर छूने झुकी थी तो सास ने उन्हें धक्का मारकर दूर हटा दिया था।

 

ये भी पढ़ें-
Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Salman Khan Birthday: अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान का घर, इस वजह से गैलेक्सी को नहीं छोड़ पा रहे भाईजान

Roundup 2021: साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का रहा जलवा, Salman Khan-Akshay Kumar को भी पछाड़ा

पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां

Salman Khan को जिस फॉर्महाउस में सांप ने काटा वो अंदर से दिखता है ऐसा, फैला है पहाड़ियों और जंगल के बीच

होने वाली बहू Alia Bhatt संग तो Neetu Singh ने मनाया क्रिसमस लेकिन अपनी फैमिली के जश्न से रही गायब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना