
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को करीब 12000 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कुल 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अब रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का रिएक्शन आया है। मानशिंदे के मुताबिक, NCB की पूरी कोशिश रिया चक्रवर्ती को फंसाने की है। ऊपर से नीचे तक पूरी NCB बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल को उजागर करने में लगी हुई है। अंत में जीत हमारी होगी...
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने आगे कहा- जांच के दौरान जिन लोगों को यहां-वहां भटकाकर पूछताछ की गई उनके खिलाफ शायद ही कोई सबूत मिला है। मैं हैरान हूं कि आखिर क्यों? या तो आरोप गलत थे या फिर भगवान ही सच जानता है। यह चार्जशीट एक फुस्सी बम है, जो बेवजह के सबूतों और सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद भी NDPS एक्ट के सेक्शन 67 के तहत लिए गए बयानों की नींव पर खड़ी है। अंत में जीत हमारी होगी। सत्यमेव जयते।
कुल 52 हजार पेज की है चार्जशीट :
बता दें कि इस चार्जशीट में करीब 12 हजार पेज हार्ड कॉपी, जबकि 40 हजारे पेज की सॉफ्ट कॉपी लगाई गई है। इसमें आरोपियों के बीच वॉट्सआइप चैट, फोनकाल डेटा रिकॉर्ड और बैंक दस्तावेज समेत अन्य कई सबूत शामिल हैं। इस मेन चार्जशीट के 3 महीने बाद NCB एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर सकती है, जिसमें सारा अली खान और श्रद्धा कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम हो सकते हैं।
14 जून, 2020 को हुई थी सुशांत की मौत :
बता दें कि बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। पहले इस मामले को सिर्फ आत्महत्या से जोड़कर ही देखा जा रहा था। हालांकि सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में की गई शिकायत के बाद केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई।
रिया की वाट्सएप चैट सामने आने के बाद मिला ड्रग एंगल :
इसके बाद इस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हुई। साथ ही रिया के वॉट्सऐप चैट की जांच से ड्रग्स का एंगल सामने आया। ड्रग्स से जुड़ी चैट मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री हुई और बॉलीवुड में चल रहे बड़े ड्रग्स का रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई के अलावा ईडी और एनसीबी ने लंबी पूछताछ की थी।
रिया और शौविक को गिरफ्तार कर चुकी है एनसीबी :
ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने सितंबर में गिरफ्तार भी किया था। करीब 1 महीने तक जेल में रहने के बाद रिया को जमानत मिल गई थी। बता दें कि सुशांत की मौत को 9 महीने हो चुके हैं, लेकिन इस केस में अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।